गोपालगंज : जिले में लंबित भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभा ने कड़ा रुख अपनाया है. इसको लेकर डीएम ने इससे संबंधित समीक्षात्मक बैठक में समय सीमा के अंदर लंबित भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. लंबित भवन निर्माण को लेकर 29 दिसंबर को जिला पर्षद सभागार में 11 बजे से डीडीसी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा.
इसको लेकर डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों व बीइओ को निर्देशित कर दिया है. पत्र के अनुसार प्रधानाध्यापक सहित पूर्व प्रधानाध्यापक अथवा अभिर्क्ता एवं सभी संबंधित बीइओ होनेवाली समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में 139 भवन निर्माण लंबित हैं.