18 तारीखों से मंत्री जी अस्वस्थ्य ही चल रहे – मानवाधिकार आयोग में अपने नौकर को प्रताड़ित करने के मामले में पेश नहीं हो रहे रमई राम- अप्रैल 2012 से अभी तक मानवाधिकार आयोग में चल रहा यह मामला, हर बार एक ही बहानासंवाददाता, पटनाराज्य मानवाधिकार आयोग में अप्रैल 2012 से एक हाई प्रोफाइल मामला चल रहा है, लेकिन तीन साल से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी इसका कोई फैसला नहीं हो पाया है. वजह एक मात्र है, मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री रमई राम का किसी तारीख पर हाजिर नहीं होना. इतने समय के दौरान आयोग पूर्व मंत्री को 18 बार नोटिस भेज चुका है. परंतु हर बार उनके वकील की तरफ से एक ही जवाब मिलता है कि मंत्रीजी अस्वस्थ्य चल रहे हैं. अागामी तारीख में हाजिर हो जायेंगे. हालांकि इस दौरान पूर्व मंत्री की तरफ से मामले को किसी तरह से ‘मैनेज’ करने की पूरी कोशिश की गयी, जिसमें हर बार असफल ही रहे. मंगलवार को भी आयोग में पूर्व मंत्री की 18वीं तारीख के दौरान पेशी होनी थी, लेकिन वहीं पुराना बहाना दोहराया गया. इस पर आयोग ने उन्हें 19वीं बार 21 जनवरी 2016 को आगामी तारीख देते हुए हाजिर होने को कहा गया. आयोग ने आगामी तारीख को इस मामले का सुलह कराने को भी कहा है. इस दौरान पीड़ित नौकर आनंदु पासवान के वकील वाणी विनायक ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आयोग में ही बात होनी चाहिए, अन्य किसी दूसरे स्थान पर नहीं. गौरतलब है कि 2012 में जब रमई राम राज्य सरकार में मंत्री हुआ करते थे, तो उनके आवास पर आनंदु पासवान नौकर का काम करता था और उनकी गाय की देखभाल करता था. इसी दौरान एक बार गाय ने उसे पटक कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. मंत्री ने इलाज कराने के बजाये उसे मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही छोड़कर चले गये. इस मामले की शिकायत आनंदु ने मानवाधिकार आयोग में की, जिसकी सुनवाई चल रही है.
BREAKING NEWS
18 तारीखों से मंत्री जी अस्वस्थ्य ही चल रहे
18 तारीखों से मंत्री जी अस्वस्थ्य ही चल रहे – मानवाधिकार आयोग में अपने नौकर को प्रताड़ित करने के मामले में पेश नहीं हो रहे रमई राम- अप्रैल 2012 से अभी तक मानवाधिकार आयोग में चल रहा यह मामला, हर बार एक ही बहानासंवाददाता, पटनाराज्य मानवाधिकार आयोग में अप्रैल 2012 से एक हाई प्रोफाइल मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement