21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम प्रभारी ने एचएम पर कार्रवाई का दिया था आदेश

परत-दर-परत : रसोइया प्रकरण में अधिकारियों की भूमिका भी थी संदिग्ध एमडीएम प्रभारी ने एचएम पर कार्रवाई का दिया था आदेश ग्रामीणों के विरोध के बाद डीएम स्कूल में पहुंचे तो खुलने लगी फाइल21 वीं सदी में विधवा रसोइया पर चरित्र हनन का आरोप लगा कर उसे विद्यालय में प्रवेश पर ग्रामीणों ने रोक लगा […]

परत-दर-परत : रसोइया प्रकरण में अधिकारियों की भूमिका भी थी संदिग्ध एमडीएम प्रभारी ने एचएम पर कार्रवाई का दिया था आदेश ग्रामीणों के विरोध के बाद डीएम स्कूल में पहुंचे तो खुलने लगी फाइल21 वीं सदी में विधवा रसोइया पर चरित्र हनन का आरोप लगा कर उसे विद्यालय में प्रवेश पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी थी. बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में रसोइये पर उत्पीड़न को प्रभात खबर ने जब उजागर किया तो इसका इंपैक्ट विदेशों तक हुआ. खबर का असर यह हुआ कि उसे डीएम राहुल कुमार ने काम करने की अनुमति दी. खुद शुक्रवार को स्कूल में पहुंच कर विधवा रसोइया से खाना बनवाया और छात्रों के साथ खाना खाये. इसके बाद स्कूल में परत-दर-परत गड़बड़ियां खुल कर सामने आने लगी हैं. संवाददाता, बरौली कल्याणपुर मिडिल स्कूल में रसोइया सुनीता कुंवर को हटाने के मामले में विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध होने का खुलासा हुआ है. डीएम राहुल कुमार ने जब विद्यालय के पूरे प्रकरण में बीडीओ प्रशांत कुमार से जांच रिपोर्ट तलब की, तो एक-एक मामले पर से परदा उठने लगा है. रसोइया पिछले छह वर्ष से स्कूल में कार्यरत थी. पति दारोगा सिंह की मौत के बाद उसका चयन रसोइये के पद पर किया गया था. उसका कोई दूसरा सहारा नहीं है. रसोइये ने मानदेय मांगा, तो विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्याक पुष्पा कुमारी ने अपनी करीबी महिला बबिता कुमारी को बहाल कर लिया. सुनीता कुंवर को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर हटाने की बात कही गयी है. पुष्पा ने बिना जिला एमडीएम प्रभारी की स्वीकूति लिये सुनीता को हटा दिया. वह डीएम के जनता दरबार में दौड़ने लगी. इस बीच डीएम के पास जब वह पहुंची तो मामले की जांच की गयी, जिसमे खुल कर सामने आया कि पहले ही एमडीएम के प्रभारी ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने का आदेश दे रखा था. उस आदेश को विभाग ने दबा दिया. डीएम के आदेश पर दुबारा 9 दिसंबर को एमडीएम प्रभारी ने सुनीता को योगदान कराने का निर्देश दिया था. इस मामले की जांच अब बीडीओ कर रहे हैं. जांच में प्रखंड एमडीएम प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. निलंबित हेडमास्टर को दूसरे स्कूल में समायोजन की तैयारी शुरूडीएम के सख्ती के बाद आनन – फानन में तत्काल जिला एमडीएम प्रभार अब्दुस सलाम अंसारी ने प्रधानायापक पुष्पा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुसंशा की. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर उसे निलंबित किया जा चुका है. इसके अलावा एमडीएम प्रभारी ने बीडीओ को पत्र भेज कर कठोर विभागीय कार्रवाई करने तथा तत्काल प्रभाव से दूसरेे विद्यालय में हटाने का निर्देश दिया है. हंगामे के बाद डर से स्कूल नहीं गये एमडीएम प्रभारीबुधवार को विद्यालय में हंगामे की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने एमडीएम प्रभारी रजनीश कुमार को स्कूल में जांच करने के लिए भेजा. एमडीएम प्रभारी गांव के लोगों के डर से स्कूल नहीं गये. उधर, पूर्व हेडमास्टर पुष्पा का आरोप है कि एमडीएम प्रभारी को सुनीता के हटाये जाने की सूचना दी गयी थी, लेकिन एमडीएम प्रभारी ने उसकी रिपोर्ट दबा दी थी, जिसके कारण बबिता की स्वीकृति नहीं मिल सकी. बता दें कि डीएम ने बबिता को हटाने का निर्देश नहीं दिया है. डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि बबिता को किसी दूसरे स्कूल में समायोजन कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें