11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन रहने के बावजूद नहीं हो रहा वेतन भुगतान

गोपालगंज : समय पर शिक्षा विभाग द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिये जाने के कारण आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. यह बात जिला माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज की अनुमंडल शाखा की आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल सचिव शिवेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि वेतन […]

गोपालगंज : समय पर शिक्षा विभाग द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिये जाने के कारण आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है.

यह बात जिला माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज की अनुमंडल शाखा की आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल सचिव शिवेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षक नेताओं ने जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से अपील की कि वे प्रत्येक महीने की 25 व 26 तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी जिला शिक्षा कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे.

जिन शिक्षकों की सेवा अवधि दो वर्ष हो चुकी है, वे अपना पुन: वेतन निर्धारित करा लें, ताकि उनका वेतन भुगतान शीघ्र हो सके. शिक्षक नेताओं ने कहा कि इस कार्य को संपूर्ण कराने में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सहयोग करेगा. उन्हें अलग से विभागीय आदेश की आवश्यकता नहीं है. यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान यथाशीघ्र किया जाये एवं जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 24 वर्ष पूरी हो चुकी है,

उनके पुन: वेतन निर्धारण कार्य में तेजी लायी जाये, अन्यथा बाध्य होकर संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, जमशेद आलम, शंभु शर्मा, अरुण कुमार पांडेय, वृज किशोर, रमेश सिंह, ब्रजेश कुमार, राजीव लोचन ओझा, ओम प्रकाश राय व नवनीत कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें