केंद्रीय विद्यालय ने बनाया शिक्षा का बेहतर माहौल : डीएम डीएम ने किया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन छात्र – छात्राओं ने आयोजित की प्रतियोगिताएं बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत फोटो न. 4गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय ने जिले में शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार किया है. छात्रों में बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार विद्यालय ने दिया है. शुक्रवार को 12वां स्थापना दिवस का उद्घाटन डीएम राहुल ने दीप जला कर करने के बाद यह बात कही. कार्यक्रम की शुरआत छात्र – छात्राओं ने मार्च पास्ट से की. डीएम ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में जो भी कमियां हैं उसे अलग से बैठ कर दूर कराया जायेगा. इस मौके पर प्राचार्य डॉ भीएस मिश्रा ने डीएम का स्वागत पुष्प गुच्छ व प्रतिक चिह्न देकर किया. डीएम ने छात्रों को किया सम्मानितखेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने सम्मानित किया. विद्यालय स्तर पर विद्यालय कैप्टन दिग्विजय कुमार सिंह और अमन श्रीवास्तव ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि छात्रों की तरफ से दसवीं कक्षा की छात्रा सुषमा राज को बेस्ट ग्रुप लीडर तथा विविन्न खेलों में प्रथम स्थान पाने के लिए डीएम ने प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया. चार सौ मीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार सब्बू अख्तर, बालिका की तरफ से अंजलि कुमारी, जबकि 15 सौ मीटर में सन्नी को प्रथम पुरस्कार, बालिका की तरफ से आयुशी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. दौड़ में प्रथम धनंजय कुमार एव द्वितीय सुजीत मिश्रा को पुरस्कृत किया गया. कविता पर अभिभावकों ने लगाया ठहाका कार्यक्रम में वीएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य योगेंद्र मिश्रा ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन संजय कुमार शर्मा एव संजय पाठक ने किया. यह कार्यक्रम गेम शिक्षक राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सफल साबित हुवा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुधाकर मिश्रा, धनंजय कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, शैलेश कुमार पांडेय मोहिता, सत्यवीर सहित सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यबाद ज्ञापन वरीय शिक्षक सुधाकर मिश्रा ने किया.
केंद्रीय वद्यिालय ने बनाया शक्षिा का बेहतर माहौल : डीएम
केंद्रीय विद्यालय ने बनाया शिक्षा का बेहतर माहौल : डीएम डीएम ने किया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन छात्र – छात्राओं ने आयोजित की प्रतियोगिताएं बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत फोटो न. 4गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय ने जिले में शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार किया है. छात्रों में बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement