राज्य में बढ़ेगी आइपीएस अधिकारियों की संख्या (प्रभात खास)- वर्तमान में बिहार कैडर में 231 आइपीएस अधिकारियों की है संख्या- केंद्रीय गृह मंत्रालय को आइपीएस कैडर रिव्यू करने का भेजा प्रस्ताव- राज्य ने 17-18 पद बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, इसमें डीजीपी का एक पद शामिल- गृह मंत्रालय ने राज्य से दोबारा प्राथमिकता वाले पदों की सूची भेजने को कहाकौशिक रंजन, पटनाराज्य में जल्द ही आइपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़नेवाली है. राज्य में आइपीएस कैडर के पुनर्गठन की कसरत शुरू हो गयी है. 2016 के शुरुआती महीने में आइपीएस कैडर रिव्यू हो जायेगा. गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करके केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) को भेज दिया है. हालांकि, यह प्रस्ताव कुछ समय पहले भी भेजा गया था, लेकिन डीओपीटी ने इसमें कुछ संशोधन की सिफारिश करते हुए इसे लौटा दिया था. अब इसे संशोधित करते हुए फिर से भेजा गया है. अगर बिहार का प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो राज्य कैडर में आइपीएस अधिकारियों के पदों की संख्या 231 से बढ़ कर 248 या 249 हो जायेगी. इसमें डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी ) के कैडर पद तीन से बढ़ कर चार हो जायेंगे. राज्य सरकार ने डीजीपी, रिक्रूटमेंट बोर्ड के पद को कैडर पद बनाने की अनुशंसा की गयी है.यह बदलाव आयेगा पुलिस महकमे मेंबिहार कैडर में अभी आइपीएस के कुल 231 पद हैं. इसमें 17-18 पदों की बढ़ोतरी करने की तैयारी है. आइपीएस के 231 पदों में से 126 कैडर व 105 नॉन कैडर पद हैं. इनमें 189 पद ही भरे हुए हैं. विभिन्न स्तरों के 42 पद खाली पड़े हुए हैं. कैडर रिव्यू होने के बाद राज्य में डीजीपी के कैडर पदों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो जायेगी. डीजीपी (रिक्रूटमेंट) का पद बढ़ जायेगा. अभी डीजीपी के पुलिस, होमगार्ड और ट्रेनिंग के तीन कैडर (संवर्गीय) पद मौजूद हैं. इसके अलावा एडीजी, आइजी और एसपी के कैडर पदों में समानुपाति बढ़ोतरी होगी.फिर से संशोधित करने को कहाराज्य सरकार ने जो कैडर रिव्यू करने से संबंधित जो प्रस्ताव शुरू में भेजा था, उसमें आइपीएस के पदों को 250 से ज्यादा करने की अनुशंसा थी. लेकिन, डीओपीटी ने इसे संशोधित कर फिर से भेजने को कहा. साथ ही पदों की प्राथमिकता भी तय करने के लिए कहा कि कौन-सा पद कितना जरूरी है. इसे संशोधित करके इस बार 17-18 पद प्राथमिकता के आधार पर बढ़ाने की अनुशंसा की गयी है. अब देखना है कि डीओपीटी कितने पदों की मंजूरी देता है. राज्य में आइपीएस के 126 कैडर पद डीजीपी- 3एडीजी- 9आइजी- 22डीआइजी- 25एसपी- 67- इसके अलावा 105 पद नॉन कैडर पद हैंबॉक्स में ………कैडर और नॉन कैडर पदों में यह अंतरकैडर पद वे होते हैं, जिनका निर्धारण केंद्रीय डीओपीटी करता है. इन पदों को केंद्र सरकार चिह्नित करती है. इसमें किसी तरह का बदलाव राज्य सरकार नहीं कर सकती है. जबकि नॉन कैडर पद वे होते हैं, जिनका निर्धारण राज्य सरकार अपने स्तर और अपनी जरूरत के हिसाब से करती है. इन पदों में राज्य गृह विभाग अपनी जरूरत के मुताबिक फेरबदल और सृजन कर सकता है. लेकिन, किसी भी राज्य में कैडर पदों से ज्यादा नॉन कैडर पद नहीं हो सकते हैं यानी किसी राज्य में नॉन कैडर पदों की संख्या कैडर पदों से कम या अधिक-से-अधिक उसके बराबर होगी.
BREAKING NEWS
राज्य में बढ़ेगी आइपीएस अधिकारियों की संख्या
राज्य में बढ़ेगी आइपीएस अधिकारियों की संख्या (प्रभात खास)- वर्तमान में बिहार कैडर में 231 आइपीएस अधिकारियों की है संख्या- केंद्रीय गृह मंत्रालय को आइपीएस कैडर रिव्यू करने का भेजा प्रस्ताव- राज्य ने 17-18 पद बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, इसमें डीजीपी का एक पद शामिल- गृह मंत्रालय ने राज्य से दोबारा प्राथमिकता वाले पदों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement