गोपालगंज : थावे थाने के मौजे नारायणपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने फरसे से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की रात मौजे नारायणपुर गांव में कृष्णा शर्मा के पुआल की पुंज में कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग लगाने की सूचना पर पीड़ित ने शिकायत की. इस पर नाराज होकर उन पर फरसे से हमला कर दिया गया. कृष्णा शर्मा को घायल देख बचाने के लिए उनका पुत्र विजय कुमार शर्मा पहुंचा. दोनों पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया.