19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना, गया व दरभंगा में जनवरी से चलेगी सिटी बसें

पटना, गया व दरभंगा में जनवरी से चलेगी सिटी बसेंपरिवहन निगम चलायेगा एक सौ बस संवाददाता,पटनापरिवहन निगम के पास बस चलाने का अब टोटा नहीं रहेगा. निगम को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बुडको) से नुरूम फेज-वन के अंतर्गत 101 बस उपलब्ब्ध कराया गया है. बुडको से मिले 101 नयी बस को पटना, गया […]

पटना, गया व दरभंगा में जनवरी से चलेगी सिटी बसेंपरिवहन निगम चलायेगा एक सौ बस संवाददाता,पटनापरिवहन निगम के पास बस चलाने का अब टोटा नहीं रहेगा. निगम को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बुडको) से नुरूम फेज-वन के अंतर्गत 101 बस उपलब्ब्ध कराया गया है. बुडको से मिले 101 नयी बस को पटना, गया व दरभंगा के शहरी इलाके में नयी रूट पर चलाया जायेगा. बस के निबंधन व परमिट की प्रक्रिया पूरी कर जनवरी से इसका परिचालन शुरू होगा. तीन शहरों में बस का परिचालन शुरू करने के लिए निगत रूट चार्ट तैयार कर लिया है. परिवहन निगम को मेसर्स टाटा मोटर्स से 76 बसें मिली है, जबकि बुडको के गोदाम में पहले से पड़ी 25 बसें उपलब्ध करायी गयी है. निगम के मैकेनिकल इंजीनियर द्वारा गोदाम में कई माह से खड़ी उन 25 बस की जांच की जा रही है. मैकेनिकल इंजीनियर के जांचोपरान्त पता चलेगा कि कई माह से खड़ी वह सारी बस चलने योग्य है या नहीं. जांच में सही पाया गया तो पहले उन बस को तीन शहरों में चलाया जायेगा. इसके बाद कंपनी से प्राप्त 76 बस को उन शहर के विभिन्न रूट पर दिया जायेगा. निगम के सूत्र ने बताया कि बुडको से प्राप्त बस का रजिस्ट्रेशन व परमिट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रजिस्ट्रेशन व परमिट में होनेवाले खर्च की राशि बुडको देगा. तीन शहरों में होगा परिचालनपटना सहित गया व दरभंगा में बस का परिचालन होगा. बसों का परिचालन 50 किलोमीटर के दायरे में होगा. पटना से हाजीपुर, बिहटा, नौबतपुर, पिपलावां सहित पचास किलोमीटर की सीमा में आनेवाले जगह के लिए होगा. इस तरह गया में दाउदनगर, देवकुंड, कुर्था, जहानाबाद, इमामगंज, गुरूआ, औरंगाबाद, नवीनगर, राजगीर सहित आसपास के क्षेत्र में आवागमन में सुविधा मिलेगी. दरभंगा में बेनीपुर, सुपौल सहित आसपास के विभिन्न रूट चार्ट तैयार किये जा रहे हैं. निगम सूत्र ने बताया कि जनवरी से पटना, गया व दरभंगा में बस का परिचालन शुरू होगा. बस का परिचालन करने के लिए दैनिक वेतन पर कमर्चारी बहाल किये जाने की तैयारी हो रही है. इसमें चालक, कंडक्टर, खलासी सहित अन्य कर्मी नियुक्त किये जाने की तैयारी की जा रही है. लोकल में चलेंगी 40 बसेंराजधानी में नगर बस सेवा में चलनेवाली बुडको की बसें फिर से दौड़ेंगी. बुडको ने परिवहन निगम से बस चलाने का निर्णय लिया है. बुडको द्वारा निगम को 40 बसें उपलब्ध करायी गयी है. पहले से यह बस शहर में विभिन्न रूट पर चलायी जा रही थी. बस चलाने का काम निजी एजेंसी एबी ग्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला था. सरकार ने निजी एजेंसी से करार खत्म करते हुए बसें वापस लेकर परिवहन निगम से चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन निगम को दो से तीन दिन में 40 बसें उपलब्ध हो जायेगी. निगम सूत्र ने बताया कि जिन रूट पर पहले से बसें चल रही थी उस रूट पर ही चलाया जायेगा. अगले सप्ताह से शहर में बस का परिचालन शुरू होगा. यात्री टिकट छापने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें