टीएचआर वितरण में घोर धांधली, सीडीपीओ के जांच से खुला पोल वितरण में मिली गड़बड़ीपर्यवेक्षिका की जांच पर उठा सवालफोटो 22 संवाददाता/उचकागांवटेकहोम राशन के वितरण में सेविकाओं द्वारा भारी धांधली चल रही है. कहीं डिब्बे से माप कर, तो कहीं कटोरी से वितरण किया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बाल विकास परियोजना प्रभारी सीडीपीओ अशोक शर्मा ने टीएचआर के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. श्री शर्मा जब प्रखंड के नवादा परसौनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 पर पहुंचे, तो पाया कि केंद्र पर एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. वहीं, वितरण के लिए चावल के साथ मसूर के दाल की जगह चने का दाल रखा गया था, जो निम्न किस्म का था. केंद्र संख्या 12 पर भी घटिया किस्म का चना दाल वितरण के लिए रखा गया था. जबकि, केंद्र पर एक भी लाभार्थी मौजूद नहीं थे. वहीं, वितरण पंजी में लाभुकों के निशान व हस्ताक्षर तो थे, लेकिन वितरण की मात्रा की जगह खाली रखी गयी थी. इधर, केंद्र संख्या 50 पर वितरण पंजी में सिर्फ एक अंडा दर्शाया गया था, जबकि चावल, दाल, सोयाबिन की जगह को खाली रखा गया था. इधर, बैरिया दुर्ग पंचायत के केंद्र संख्या 62 पर 53 लाभुकों का हस्ताक्षर व निशान ले लिये गये थे, लेकिन वितरण में मात्रा की जगह को खाली रखा गया था. इस पर प्रभारी सीडीपीओ अशोक शर्मा ने गहरी नाराजगी जतायी. वहीं, अक्तूबर व नवंबर में भी इस तरह की गड़बड़ी देखी गयी. जबकि, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा 19.11.2015 को उक्त केंद्र की जांच की गयी है. इससे पर्यवेक्षिकाओं के कार्य पर सीडीपीओ ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. क्या कहते हैं सीडीपीओ टीएचआर वितरण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के साथ वितरण पंजी में गड़बड़ी पायी गयी. संबंधित सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं को जवाब-तलब किया जायेगा. अशोक शर्मा, प्रभारी सीडीपीओ, उचकागांव
BREAKING NEWS
टीएचआर वितरण में घोर धांधली, सीडीपीओ के जांच से खुला पोल
टीएचआर वितरण में घोर धांधली, सीडीपीओ के जांच से खुला पोल वितरण में मिली गड़बड़ीपर्यवेक्षिका की जांच पर उठा सवालफोटो 22 संवाददाता/उचकागांवटेकहोम राशन के वितरण में सेविकाओं द्वारा भारी धांधली चल रही है. कहीं डिब्बे से माप कर, तो कहीं कटोरी से वितरण किया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बाल विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement