13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़के डीएम, कहा-कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

भड़के डीएम, कहा-कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाईविद्युत कंपनी के आठ अभियंताओं से किया जवाब-तलब वसूली कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देशविद्युत कंपनी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कीराजस्व वसूली में बेहतर प्रगति नहीं रहने पर अधिकारियों को लगायी फटकारफोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजविद्युत कंपनी के कार्यों की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने सोमवार […]

भड़के डीएम, कहा-कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाईविद्युत कंपनी के आठ अभियंताओं से किया जवाब-तलब वसूली कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देशविद्युत कंपनी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कीराजस्व वसूली में बेहतर प्रगति नहीं रहने पर अधिकारियों को लगायी फटकारफोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजविद्युत कंपनी के कार्यों की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने सोमवार को की. उन्हाेंने समाहरणालय स्थित सभा भवन में विद्युत कंपनी के कार्यों की मासिक समीक्षा की. इस दौरान प्रखंडवार राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरुद्ध की गयी वसूली की समीक्षा की, जिसमें बेहतर प्रगति नहीं देख डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में तेजी लायें, ताकि लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जा सके. बैठक के दौरान उन्होंने बरौली और कुचायकोट के सहायक अभियंता से जवाब-तलब किया. वहीं, कुचायकोट, विजयीपुर, थावे, मांझा, पंचदेवरी और कटेया के कनीय अभियंता से भी जवाब-तलब किया गया है. वहीं, विद्युत कंपनी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी डीएम के द्वारा की गयी. विकास योजनाओं को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश भी दिया गया. डीएम ने अधिकारियों को अंतिम मौका देते हुए कहा है कि कार्य में सुधार लाएं. किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही दिखने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से विद्युत कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव सहित सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें