पछुआ हवा से कांप रहा जनजीवन सोमवार को गिरा 03 डिग्री पारा, अभी भी है कुहरा रहने का अनुमान फोटो नं-1,2संवाददाता, गोपालगंजएक सप्ताह पहले पहाड़ों पर गिर रही बर्फ की ठंडक मैदानी इलाकों तक पहुंच गयी है. गोपालगंज में सर्द हवाएं तेज हो गयी है. सुबह में कुहरे की चादर भी पसरी रही. नतीजा यह रहा कि तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी. तेजी से बढ़ रही ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. अगले 24 घंटे में सुबह-शाम कुहरा छाये रहने व दोपहर में धूप खिलने की संभावना है. सामान्य तौर पर पहाड़ों पर बीस दिसंबर के आसपास बर्फ गिरती है. मगर इस बार यह क्रम सप्ताह भर पहले शुरू हो चुका है. इस कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सामान्य तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, शाम को शीतलहर का वेग बढ़ गया और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आ गयी. तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया. सोमवार को सुबह पांच बजे घना कुहरा छाया रहा. शीतलहर के चलते सड़कों पर लोग नहीं दिखे. रेलवे, रोडवेज, बस स्टैंड पर लोग अलाव तापते नजर आये. दिन में दस बजे तक कुहरा थोड़ा कम हुआ, लेकिन पछुआ हवा 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने लगी, जिससे हाथ व पैरों में गलन बढ़ गया. हालांकि कुहरा को हवा उड़ा ले गया. सूरज की किरणें धरती पर पहुंची, लेकिन हवा के आगे प्रभावी नहीं रहा.ये बरतें सावधानी कुहरे में हृदयरोगी, दमा के रोगी टहलने न जाएंसिर व कानों को ढक कर रखें, साथ ही छाती को ठंड से बचाएं बच्चे खेल कर दिन में आये, तो गुनगुने पानी से हाथ-पैर साफ करेंघर में गरमी के लिए अधिक देर तक अंगीठी या हीटर न जलाएं अगले पांच दिनों का तापमान दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान मंगलवार 21.8 7.9बुधवार 22.0 07.08गुरुवार 21.5 07.0शुक्रवार 23.0 07.0शनिवार 20.1 07.0क्या कहते हैं वैज्ञानिक पहाड़ों में बर्फबारी हुई. इससे हवा ठंडी होकर कुहरे में बदल गयी और वह आसमान में जम गयी. इससे सूरज की किरणें धरा पर पूरी तरह नहीं आ पायी. इसके कारण ठंड काफी बढ़ गयी. अागे 24 घंटे में सुबह-शाम कुहरा छाया रहेगा. दिन में धूप खिलने के आसार हैं.डाॅ एसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक
पछुआ हवा से कांप रहा जनजीवन
पछुआ हवा से कांप रहा जनजीवन सोमवार को गिरा 03 डिग्री पारा, अभी भी है कुहरा रहने का अनुमान फोटो नं-1,2संवाददाता, गोपालगंजएक सप्ताह पहले पहाड़ों पर गिर रही बर्फ की ठंडक मैदानी इलाकों तक पहुंच गयी है. गोपालगंज में सर्द हवाएं तेज हो गयी है. सुबह में कुहरे की चादर भी पसरी रही. नतीजा यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement