पंचायत चुनाव में 90 फीसदी सीटें बदल जायेंगीसामान्य वर्ग के कुल पदों में से 10 फीसदी के ही बचने की संभावनासंवाददाता,पटना अगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव में 90 फीसदी सीटों का स्वरूप बदल जायेगा. सिर्फ सामान्य वर्ग की 10 फीसदी सीटें ही यथावत रह पायेंगी. सामान्य वर्ग की अधिकतर सीटें किसी-न-किसी आरक्षित कोटे के अंतर्गत चली जायेंगी. पंचायतों के पदों में आरक्षण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग इस बार बदलाव करने की तैयारी में है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. अभी सरकार की ओर से इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. महाधिवक्ता की राय के बाद ही सरकार आरक्षण के बदलाव की घोषणा करेगी. सामान्य श्रेणी की महिला की 70-80 फीसदी सीटें अति पिछड़ा या अनुसूचित जाति की श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हो जायेंगी. अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित 40-50 फीसदी सीटें अति पिछड़ा वर्ग के खाते में चली जायेंगी. अति पिछड़ा वर्ग की 15-20 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खाते में चली जायेंगी. सामान्य वर्ग के 70 फीसदी पद महिलाओं के कोटे में चले जायेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सामान्य कोटि के वहीं पदों के बचे रहने की संभावना हैं, जो किसी प्रखंड के अंतर्गत घटते क्रम में सबसे नीचे होंगे. प्रखंड की अधिकतर पंचायतों के पदों में बदलाव हो जायेगा. प्वाइंटरपंचायत चुनाव अप्रैल-मई में चुनाव कराया जायेगा. जून, 2016 के बाद वर्तमान प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. पंचायतों की कुल संख्या- 8397मुखिया- कुल पद – 8397अनुसूचित जाति-1373अनुसूचित जनजाति- 67पिछड़ा वर्ग – 1455अन्य – 5515वार्ड सदस्य कुल पद – 115057एससी – 18766एसटी – 886 पिछड़ा वर्ग – 18766अन्य वर्ग – 76640पंचायत समिति कुल पद – 11501एससी – 1870एसटी – 1870पिछड़ा वर्ग – 2067अन्य – 7474जिला परिषद सदस्य कुल पद- 1162एससी- 192एसटी – 09पिछड़ा वर्ग – 217अन्य – 744सरपंच का कुल पद – 8397एससी – 1373एसटी – 67पिछड़ा वर्ग – 1455अन्य – 5515पंच कुल पद – 115057एससी – 18766एसटी – 886पिछड़ा वर्ग – 18766अन्य – 76640कोट16 दिसबंर को मुख्यमंत्री की विभागीय समीक्षा के दौरान इस इस बारे में विमर्श किया जायेगा.कपिलदेव कामत, पंचायती राज मंत्री
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में 90 फीसदी सीटें बदल जायेंगी
पंचायत चुनाव में 90 फीसदी सीटें बदल जायेंगीसामान्य वर्ग के कुल पदों में से 10 फीसदी के ही बचने की संभावनासंवाददाता,पटना अगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव में 90 फीसदी सीटों का स्वरूप बदल जायेगा. सिर्फ सामान्य वर्ग की 10 फीसदी सीटें ही यथावत रह पायेंगी. सामान्य वर्ग की अधिकतर सीटें किसी-न-किसी आरक्षित कोटे के अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement