विधानसभा की समितियां गठितजीतन राम मांझी बनाये गये पुस्तकालय समिति के सभापतिनंदकिशोर को लोक लेखा समिति की जिम्मेवारीविधानसभा की समितियों में अल्पसंख्यक कल्याण समिति पहली बार शामिल31 मार्च, 2015 तक होगा कार्यकालसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा की विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. नयी समिति में राजद और जदयू के सात -सात विधायकों को सभापति बनाया गया है. वहीं भाजपा को सभापति के चार पद मिले. कांग्रेस को दो और हम के एक सदस्य को सभापति बनने का मौका मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं भाजपा के नंद किशोर यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को आचाार समिति का सभापति बनाया गया है. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन किया गया है. इस समिति के पहले सभापति शरफुद्दीन बनाये गये हैं. यह विधानसभा समितियों में 21 वीं समिति है. जारी अधिसूचना के अनुसार नवगठित सभी समितियों में सभी विधायकों को सदस्य कुमार के रूप में शामिल किया गया है. सिर्फ अनंत कुमार सिंह किसी भी समिति में शामिल नहीं हैं. नवगठित विधानसभा के सभी समितियों के सभापतियों को कैबिनेट मंत्री कर दर्जा मिलेगा. सभापतियों में सबसे अधिक यादव के छह, अनुसूचित जाति के पांच, अल्पसंख्यक के तीन, राजपूत के दो, अतिपिछड़ा, भूमिहार और वैश्य वर्ग से एक- एक और कुर्मी के दो विधायकों को सभापति बनाया गया है. सभापतियों को कैबिनेट मंत्री की सुविधा मिलती है. विस समिति का नाम® सभापति का नामविशेषाधिकार एवं सामान्य प्रयोजन समिति ® विजय कुमार चौधरी, अध्यक्ष, विसपुस्तकालय समिति® जीतन राम मांझीलोकलेखा समिति®नंद किशोर यादवआचार समिति®सदानंद सिंहसरकारी उपक्रम समिति®हरिनारायण सिंहएससी-एसटी कल्याण समिति®रमेश ऋषिदेवमहिला एवं बाल कल्याण समिति®लेसी सिंहराजकीय आश्वासन समिति®अजय कुमार मंडलअल्पसंख्यक कल्याण समिति®शरफुद्दीन अहमदप्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति® अमरनाथ गामीबिहार विरासत समिति®विनोद प्रसाद यादवप्राक्लन समिति®श्रीनारायण यादवआंतरिक संसाधन समिति®यदुवंश यादवनिवेदन समिति®भाई वीरेंद्र जिला परिषद समिति®अब्दुस सुभानयाचिका समिति®फैयाज अहमदगैर सरकारी समिति®सुबेदार रामआवास समिति®रामानुज प्रसाद पर्यटन समिति®सुरेश कुमार शर्माकृषि उद्योग समिति®अशोक कुमार सिंहशून्यकाल समिति®रामप्रीत पासवानप्रत्यायुक्त समिति®डा अशोक कुमार
BREAKING NEWS
विधानसभा की समितियां गठित
विधानसभा की समितियां गठितजीतन राम मांझी बनाये गये पुस्तकालय समिति के सभापतिनंदकिशोर को लोक लेखा समिति की जिम्मेवारीविधानसभा की समितियों में अल्पसंख्यक कल्याण समिति पहली बार शामिल31 मार्च, 2015 तक होगा कार्यकालसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा की विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. नयी समिति में राजद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement