* पुलिस के घंटों पूछताछ के बाद चार अन्य को छोड़ा गया
* आइडीबीआइ बैंक के अधिकारियों से पूछताछ के बाद हुई कार्रवाई
* सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
गोपालगंज :शहर के बंजारी रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक की सहायक प्रबंधक स्नेहा सिंह की आत्महत्या के मामले में पूछताछ व जांच के बाद पुलिस ने दो प्रबंधक समेत तीन को रविवार को जेल भेज दिया. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इन तीनों को प्रताड़ना का आरोपी मानते हुए जेल भेजा है, जबकि चार अन्य कर्मियों को पूछताछ के बाद रविवार की सुबह छोड़ दिया गया. ध्यान रहे की श्याम सिनेमा रोड स्थित स्नेहा ने किराये के मकान में शुक्रवार रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में एसपी, एएसपी तथा मजिस्ट्रेट के समक्ष कमरे को तोड़ कर शव को कब्जे में लिया गया था. पुलिस ने स्नेहा की डायरी और सुसाइड नोट के अलावा मोबाइल फोन बरामद किया था. पुलिस ने आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक जमशेदपुर निवासी देवेंद्र पाल सिंह, ऑपरेशन मैनेजर, पेटवार निवासी शिव कुमार नायक, पटना पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी रत्नेश कुमार समेत सात बैंककर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान पल्लवी और प्रियंका ने भी इस घटना में प्रताड़ना की बात को पुलिस के सामने रखा था.
पुलिस ने सभी कर्मियों से पूछताछ के बाद शाखा प्रबंधक देवेंद्र पाल सिंह, ऑपरेशन मैनेजर शिव कुमार नायक तथा रत्नेश कुमार को जेल भेज दिया. हालांकि, बैंक के एजीएम अभिषेक पाठक ने गोपालगंज पहुंच कर पूरे मामले की बैंक के स्तर से जांच की है. देर रात तक महाप्रबंधक के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था.
एसपी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में सुसाइड नोट के अलावा मोबाइल फोन को सर्विलांस के जरिये खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उधर, तीनों बैंक अधिकारियों ने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया है.