धान खरीद के लिए प्रशिक्षण में पैक्स अध्यक्षों का बवाल धान खरीद की एक सौ क्विंटल की लिमिट और मोबाइल एप्प का विरोध संवाददाता, पटनाधान खरीद की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रशिक्षण में पैक्स अध्यक्षों के बवाल से प्रशिक्षण कार्य को रोकना पड़ा. धान खरीद के दौरान मोबाइल एप्प से सरकार को ब्योरा देने के लिए पैक्स अध्यक्षों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस प्रशिक्षण के बाद पैक्स अध्यक्ष सरकार को रोजाना धान की खरीद का ब्योरा देना है. पैक्स अध्यक्षों ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग के साथ-साथ एक किसान से एक सौ क्विंटल धान की खरीद की सीमा का विरोध कर रहे थे. दी पाटलिपुत्रा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के एमडी मशरुख आलम ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने आये कुछ पैक्स अध्यक्षों ने लैपटॉप और प्रोजेक्टर को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. हंगामा को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि हंगामा करने वाले मुश्किल से दस-बारह लोग ही थे. पटना जिले के लगभग तीन सौ पैक्स अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि जिला सहकारिता और पाटलिपुत्रा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान मुख्य रूप से एक सौ क्विंटल धान की खरीद के लिमिट का विरोध कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार एक किसान से एक सौ क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें कोई फेर बदल सरकार ही कर सकती है. पैक्स अध्यक्षों को धान की खरीद पर 25 प्रतिशत कैश क्रेडिट दिया गया है. इस लाभ में ही उन्हें धान से चावल तैयार करना है. पिछले साल पैक्सों को 12.5 प्रतिशत कैश क्रेडिट दिया गया था. विदित हो कि राज्य में धान की खरीद पांच दिसंबर से ही शुरू हो चुका है. धान खरीद में तेजी लाने के लिए राज्य के सभी जिलों में पैक्स के अध्यक्षों को मोबाइल से मोनिटरिंग और ऑनलाइन रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
धान खरीद के लिए प्रशक्षिण में पैक्स अध्यक्षों का बवाल
धान खरीद के लिए प्रशिक्षण में पैक्स अध्यक्षों का बवाल धान खरीद की एक सौ क्विंटल की लिमिट और मोबाइल एप्प का विरोध संवाददाता, पटनाधान खरीद की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रशिक्षण में पैक्स अध्यक्षों के बवाल से प्रशिक्षण कार्य को रोकना पड़ा. धान खरीद के दौरान मोबाइल एप्प से सरकार को ब्योरा देने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement