11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल व्यवसायी से 2.10 लाख की लूट

फुलवरिया/हथुआ : जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में उस समय एक और कड़ी जुड़ गयी, जब फुलवरिया के मिश्र बतराहां बाजार के मोबाइल व्यवसायी को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने व्यवसायी के पास से 2.10 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन एवं 10 इजी रिचार्ज के सिम कार्ड लूट लिए. […]

फुलवरिया/हथुआ : जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में उस समय एक और कड़ी जुड़ गयी, जब फुलवरिया के मिश्र बतराहां बाजार के मोबाइल व्यवसायी को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने व्यवसायी के पास से 2.10 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन एवं 10 इजी रिचार्ज के सिम कार्ड लूट लिए.

इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को मारपीट कर घायल भी कर दिया. घटना के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. अब लोग रात में अकेले चलने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में व्यवसायी ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फुलवरिया थाने के दुबवलिया गांव निवासी विजय कुमार सिंह मिश्र बतराहां बाजार में मोबाइल केयर सेंटर के नाम से एक दुकान चलाता है.

बुधवार की रात 8.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी बीच मिश्र बतराहां श्रीपुर रोड में देवान परसा गांव के समीप बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर उसके साथ मारपीट करने लगे.

बाद में अपराधियों ने उसके पास से 2.10 लाख रुपये नगद एवं इजी रिचार्ज के सिम लगे 10 मोबाइल फोन लूट लिये और भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें