सुरक्षा गार्ड गोलीकांड अब भी
अनसुलझीमीरगंज : आइडिया टॉवर के सुरक्षा गार्ड चंदन कुमार सिंह पर हुए जानलेवा गोलीकांड के मामले में पुलिस अब भी अंधेरे में तीर मार रही है. घटना के तीन सप्ताह बाद भी इस मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है. 18 नवंबर को मटिहानी निवासी चंदन सिंह को सीवान-गोपालगंज एनएच पर जिगना ढाले से सटे बरईठा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने सरेशाम गोली मार कर फरार हो गये थे.
घायल चंदन को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था. मामले में पुलिस को घटनास्थल के पास से दो गिरा हुआ कारतूस मिला था. मामले की छानबीन थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने किया था तथा शीघ्र आरोपितों को पकड़ने का आश्वास दिया था, पर हुआ कुछ नहीं. इस घटना के बाद एनएच 85 पर हो रहे वारदातों से लोगों में एक बार फिर खौफ का साया देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी भी कार्रवाई करने की बात कर खामोश बैठी है.