भूगाेल में टू द प्वाइंट उत्तर देने से मिलेंगे पूरे नंबरसंवाददाता, पटना भूगोल में टू द प्वांइट उत्तर देने पर पूरे नंबर मिलते हैं. इसके लिए जरूरी है कि यूनिट वाइज सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें. किताबों में अलग-अलग टॉपिक और आंकड़ों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें़ ऐसा करने से ऑब्जेक्टिव की भी अच्छी तैयारी हो जायेगी. इसके अलावा भूगोल पढ़ते समय मानचित्र काे साथ में रखें. उसे देखते हुए पढ़ाई करने पर तथ्यों को आसानी से समझ सकेंगे. ये कहना है भूगोल विशेषज्ञ एएन कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शेखर और पटना काॅलेजिएट स्कूल से डाॅ दीपक कुमार का. वे बुधवार को प्रभात खबर के टेली काउंसेलिंग में छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दे रहे थे. कम समय में भूगोल की अच्छी तैयारी कैसे करें? आदित्य, समस्तीपुर जो भी पढ़ें, उसे समझते हुए पढ़ें, क्योंकि 12वीं का भूगोल मौलिक तत्वों से ज्यादा व्यावहारिक तथ्यों से जुड़ा है. जो आस-पास की घटनाओं के रूप में अक्सर सुनने और देखने को मिलता है. जैसे प्रवास, जनसंख्या, परिवहन व व्यापार अादि. इन तथ्यों को अच्छी तरह से समझने के लिए एनसीइआरटी के किताबों का यूनिट वाइज अध्ययन करें. इससे कम समय में भी अच्छी तैयारी हो जायेगी. लघु उत्तरीय प्रश्न कितने अंकों के पूछे जायेंगे ? प्रवीण, पूर्वी चंपारणलघु उत्तरीय प्रश्न 24 अंक के पूछे जायेंगे. कुल 12 प्रश्न दो -दो नंबर के होंगे. इसके अलावा 28 अंक के आॅब्जेक्टिव और 18 नंबर के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए सिलेबस को अच्छी तरह से देख लें. यूनिट वाइज अंक निर्धारित किये गये हैं. किस यूनिट से अधिक सवाल पूछे जायेंगे? निखिल ,सीतामढ़ी भूगोल में दो किताब हैं. दोनों से 35-35 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. खंड ‘ए’ मानव भूगोल के मुलभूत सिद्धांत के यूनिट तीन मानव क्रियाएं से दस अंक के और खंड ‘बी’ के संसाधन एंव विकास से कुल 12 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इसे अच्छी तरह से समझते हुए पढ़ लें.किस गेस पेपर से तैयारी करना अच्छा रहेगा? सिद्धि, आरागेस पेपर से तैयारी करने से अच्छा होगा कि आप एनसीइआरटी की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके अलावा बाजार में कुछ दिनों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मॉडल पेपर जरूर से खरीद लें. उसके दिये सवालों को अपने शब्दों में उत्तर दें. इसके बाद किसी गेस पेपर से तैयारी करने की जरूरत नहीं. अॉब्जेक्टिव की तैयारी कैसे करें? अनिल, सीतामढ़ीइसके लिए एनसीइआरटी की किताब अच्छी तरह से पढ़ें. किताब में दिये गये टेबल यानी चार्ट को विशेष रूप से देख लें. विभिन्न फसलों के प्रमुख उत्पादक क्रमवार, फसलों एवं मौसम के आधार पर विभिन्न क्षेत्र व उद्योगों के प्रकार एवं उनका वर्गीकरण एवं वितरण आदि को प्वाइंट बना कर नोट कर लें. ऐसा करने से अाॅब्जेक्टिव की अच्छी तैयारी हो सकेगी. कितने सवाल दीर्घ उत्तरीय से पूछे जायेंगे? नीतीश, जहानाबाददीर्घ उत्तरीय तीन सवाल पूछे जायेंगे. तीनों छह-छह नंबर के होंगे. इन प्रश्नों के उत्तर तीन पार्ट में देें. पहले परिचय, फिर जो प्रश्न है, उसके बारे में लिखें. इसके बाद निष्कर्ष भी लिखें. साथ ही प्रश्न के आवश्यकतानुसार मानचित्र भी बनायें. ऐसा करने पूरे अंक मिलेंगे. क्या हिंदी और अंगरेजी दोनों में उत्तर दें सकते हैं? नेहा , झंझारपुरदोनों में उत्तर दिया जा सकता है. पर किसी एक भाषा का चयन कर लें. हिंदी में परीक्षा देने के दौरान यदि कुछ भूगोल के टर्म को अंगरेजी में लिखती हैं, तो उसे लिख सकती हैं. कुल कितने अंक की परीक्षा होगी? पंकज, बेतियाकुल 70 अंक के परीक्षा होगी. 30 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा होगी, जो आपके स्कूल में ली जायेगी. परीक्षा भवन में 70 अंक के पेपर होंगे. इनमें 28 अंक के आॅब्जेक्टिव और 18 अंक के लघु और 24 अंक के दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा में देते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? नवनीत निगम, पटनासबसे पहले परीक्षा के उत्तरपुस्तिका पर जो भी सवाल का उत्तर दें. उसकी नंबरिंग अच्छे से करें. साफ-साफ और टू द प्वाइंट उत्तर दें. अपने शब्दों में उत्तर दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में व्याख्या देते हुए उसे लिखें. साथ ही मानचित्र भी बनायें और उसकी लेवलिंग भी करें.विकास और पर्यावरण के दुष्प्रभाव को कैसे समझायें? रामकृष्ण, दरभंगाविकास एक सतत प्रक्रिया है. इसे पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए दिखाना होगा. ताकि विकास का प्रभाव पर्यावरण पर न पड़े. जैसे जब हम जनसंख्या पढ़ते हैं, तो ये बताते हैं, कि दशाओं के अनुकूल जनसंख्या होती है. जैसे कृषि भूमि पर जनसंख्या अधिक पायी जाती है. जानें सिलेबस खंड ए मानव भूगोल के मुलभूत सिद्धांत : यूनिट वन : मानव भूगोल 03 अंकयूनिट टू : लोग 05 अंकयूनिट थ्री : मानव क्रियाएं 10 अंक यूनिट फोर: परिवहन, संचार एंव व्यापार 10 अंकयूनिट फाइव: मानचित्र कार्य 02 अंक खंड बी भारत लोग एवं अर्थव्यवस्था यूनिट वन: लोग 03 अंकयूनिट टू :मानव बस्तियां 04 अंकयूनिट थ्री : संसाधन एवं विकास 12 अंकयूनिट फोर:परिवहन संचार एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार 07 अंकयूनिट फाइव: चुने हुए मुद्ये एवं समस्याओं का भौगोलिक अनुदर्शन 04 अंक यूनिट छह : मानचित्र कार्य 03 अंक
भूगोल में टू द प्वाइंट उत्तर देने से मिलेंगे पूरे नंबर
भूगाेल में टू द प्वाइंट उत्तर देने से मिलेंगे पूरे नंबरसंवाददाता, पटना भूगोल में टू द प्वांइट उत्तर देने पर पूरे नंबर मिलते हैं. इसके लिए जरूरी है कि यूनिट वाइज सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें. किताबों में अलग-अलग टॉपिक और आंकड़ों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें़ ऐसा करने से ऑब्जेक्टिव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement