विकास का नौ राज्यों में फैला है नेटवर्क 160 लड़कियों को विदेश भेजने की थी योजना फर्जी दस्तावेज के बल पर सात लोगों का मंगाया था बीजापड़ताल : झारखंड के जावेद से पूछताछ की तैयारी में सुरक्षा एजेंसियांदुबई में नौकरी कर इंडिया लौटा था विकास आनंद प्रभात फॉलोअपसंजय कुमार ‘अभय’, गोपालगंजमथुरा स्थित छाता के एक होटल में 190 पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार गोपालगंज के छात्र विकास आनंद सिंह का नौ राज्यों में नेटवर्क फैला है. उसकी योजना 160 लड़कियों ‘कबूतरों’ को खाड़ी के देशों में ‘उड़ानें ‘ की थी. जिले के हथुआ के मिर्जापुर गांव के निवासी बादशाह सिंह के पुत्र विकास ने विदेश जाने की चाहत रखनेवाले 160 लोगों को अपने जाल में फंसा भी लिया था. फर्जी दस्तावेज तैयार कर सात लोगों को बीजा भी दिला दिया था. वहीं, दिल्ली के एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक के सहयोग से यह धंधा करने लगा. मथुरा के एसएसपी डाॅ राकेश सिंह ने दूरभाष पर ‘प्रभात खबर’ को बताया कि विकास आनंद सिंह मार्च, 2013 में झारखंड के जावेद अख्तर के माध्यम से दुबई गया था. वहां उसने एक कंपनी में 16500 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम किया. नवंबर, 2013 में दिल्ली आ गाया. दिल्ली में उसने जावेद अख्तर की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बिस्मिल्लाह ट्रैवल्स कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद जावेद ने हिमांशु ट्रैवल्स के नाम से दूसरी एजेंसी खोली, तो विकास ने उसका कामकाज संभाला. इसी दौरान उसके संबंध झारखंड के रवि कुमार और आसिफ हसन से हुआ. रवि भी दिल्ली में गोल्डन ट्रैवल्स कंपनी का संचालन करता है. इस धंधे में अच्छी कमाई देख कर वह दिल्ली से कई लोगों के पासपोर्ट लेकर भाग निकला. इस मामले में उसके खिलाफ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज है. विकास ने मथुरा में अधिक कबूतर मिलने की संभावना को देखते हुए संस्कृति इंस्टीट्यूट में बीबीए प्रथम वर्ष में इसी साल अगस्त में प्रवेश लिया. हॉस्टल के कमरा नंबर 503 में वह एमबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ कुछ दिन रहा. बाद में उसने छाता के राधास्वामी होटल में भी 2000 हजार रुपये मासिक किराये पर कमरा ले लिया. यहां से वह धंधा चलाता था. पत्रकार वार्ता के दौरान छाता के एसओ यशकांत सिंह भी मौजूद थे. ये हुई बरामदगी 160 पासपोर्ट, सात बीजा, नौ नियुक्ति प्रमाणपत्र, आठ सिम कार्ड, अन्य देशों की कंपनियों की सात मुहर, लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, लैंडलाइन फोन, पांच मॉडम और पेन ड्राइव.इन प्रांतों के हैं पासपोर्ट पश्चिम बंगाल के 60, ओड़िशा के 38, यूपी के 27, बिहार के 26, राजस्थान के पांच, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, कर्नाटक का एक -एक है.हथुआ का नेटवर्क खंगाल रही पुलिसआनंद के मामले में पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. पुलिस की टीम गोपालगंज में भी उसकी कुंडली खंगालने में जुटी है. हालांकि पुलिस कप्तान ने मामला मथुरा का होने के कारण यहां कुछ बताने से फिलहाल इनकार कर रही है.
BREAKING NEWS
विकास का नौ राज्यों में फैला है नेटवर्क
विकास का नौ राज्यों में फैला है नेटवर्क 160 लड़कियों को विदेश भेजने की थी योजना फर्जी दस्तावेज के बल पर सात लोगों का मंगाया था बीजापड़ताल : झारखंड के जावेद से पूछताछ की तैयारी में सुरक्षा एजेंसियांदुबई में नौकरी कर इंडिया लौटा था विकास आनंद प्रभात फॉलोअपसंजय कुमार ‘अभय’, गोपालगंजमथुरा स्थित छाता के एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement