दो लाख छात्र–छात्राओं को सदस्य बनायेगा छात्र राजदपटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि छात्र राजनीति का कारखाना होता है. छात्र राजद में अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को राजनीति में प्रवेश कर देश एवं राज्य के राजनीति एवं विकास में नई ऊर्जा एवं राजनीतिक चेतना भरना चाहिए. वे छात्र राजद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा है कि सदस्यता अभियान में छात्र राजद दो लाख छात्रा-छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. श्री यादव ने कहा कि पार्टी मेें अधिक से अधिक छात्र–छात्राओं को जोड़ने के बाद संगठन का नये सिरे से विस्तार किया जायेगा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बैठक का संचालन छात्र राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने किया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय यादव, विनीत यादव, पटना महानगर अध्यक्ष आकाश यादव सहित राज्य के सभी जिलाध्यक्ष एवं विश्व विद्यालय अध्यक्ष उपस्थित थे.
दो लाख छात्रझ्रछात्राओं को सदस्य बनायेगा छात्र राजद
दो लाख छात्र–छात्राओं को सदस्य बनायेगा छात्र राजदपटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि छात्र राजनीति का कारखाना होता है. छात्र राजद में अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को राजनीति में प्रवेश कर देश एवं राज्य के राजनीति एवं विकास में नई ऊर्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement