13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआइ ने नहीं दी स्वीकृति, वर्ल्ड कप जीतनेवाले खिलाड़ियों का सम्मान समरोह रद्द

बीसीसीआइ ने नहीं दी स्वीकृति, वर्ल्ड कप जीतनेवाले खिलाड़ियों का सम्मान समरोह रद्दनयी दिल्ली.भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शनिवार को पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी सहित राज्य के विश्व कप विजेता (1983 और 2011) खिलाड़ियों को फिरोजशाह कोटला मैदान के अंदर सम्मानित करने की दिल्ली सरकार को स्वीकृति नहीं दी. बीसीसीआइ ने कहा कि इस […]

बीसीसीआइ ने नहीं दी स्वीकृति, वर्ल्ड कप जीतनेवाले खिलाड़ियों का सम्मान समरोह रद्दनयी दिल्ली.भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शनिवार को पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी सहित राज्य के विश्व कप विजेता (1983 और 2011) खिलाड़ियों को फिरोजशाह कोटला मैदान के अंदर सम्मानित करने की दिल्ली सरकार को स्वीकृति नहीं दी. बीसीसीआइ ने कहा कि इस समारोह के कारण नियमों का उल्लंघन हो सकता है. इस मैदान पर फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट का आयोजन चल रहा है और बीसीसीआइ ने कहा कि नियमों के अनुसार मैच के बीच में मैदान पर इस तरह के समारोह की स्वीकृति नहीं दी जा सकती. राज्य सरकार स्टेडियम के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र थी, लेकिन मैदान के अंदर समारोह की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद उसने इसके आयोजन से इनकार कर दिया. दिल्ली सरकार ने डीडीसीए को सूचित किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य के 10 दिग्गजों को सम्मानित करेंगे. जिन खिलाड़ियों का सम्मान होना था उनमें बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल, वीरेंद्र सेहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इस समारोह से बीसीसीआइ के नियमों का उल्लंघन हो सकता था. डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंद ने कहा, ‘बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने इमेल भेजा कि वे टेस्ट मैच के दौरान खेलने के स्थान पर किसी तरह के सम्मान समारोह की स्वीकृति नहीं देंगे. यह संदेश (शुक्रवार की) रात को लगभग 10 बजे मिला. इसमें कहा गया कि मैदान के अंदर किसी चीज की स्वीकृति नहीं दी जायेगी.’ जब यह पूछा गया कि वीरेंद्र सेहवाग को पहले दिन मैदान के अंदर ही सम्मानित किया गया, तो मनचंदा ने स्पष्ट किया, ‘वह बीसीसीआइ का समारोह था. यह आइसीसी से मान्यता प्राप्त मैच के दौरान किसी तीसरे पक्ष का समारोह है. इसलिए बीसीसीआइ ने कहा कि मैदान के अंदर कुछ नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि ठाकुर ने कहा कि वह मैदान के बाहर किसी गैलरी में यह कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इस मामले में डीडीसीए की कोई भूमिका नहीं है. हमने सिर्फ बीसीसीआइ का आदेश माना. लेकिन सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर दिल्ली सरकार ने सूचित किया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. बेदी जब स्टेडियम पहुंचे, तो उन्हें कार्यक्रम रद्द होने का पता चला.बेदी ने कहा, ‘मुझे नहीं, दिल्ली सरकार को उसके अधिकार से वंचित किया गया. मैं बीसीसीआइ का प्रतिनिधित्व नहीं करता. इस मामले में कुछ भी और नहीं कहना चाहता.’ डीडीसीए के आलोचक कीर्ति आजाद ने कहा, ‘मुझे इस सब में काफी कुछ गलत नजर आता है. स्थिति बुरी से बदतर हो गयी है. अगर इस कदम को शशांक मनोहर की स्वीकृति थी तो मुझे यह कहते हुए दुख है कि मैं निराश हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें