केमिस्ट्री में सिंबल और उसके टर्म को समझ कर करें पढ़ाई संवाददाता, पटनाकेमिस्ट्री की पढ़ाई जब भी करें, उसके टर्म और उसके सिंबल को समझते हुए करें. क्योंकि केमिस्ट्री में जब किसी कंपाउंड का सूत्र लिखते हैं, तो उसके अर्थ को भी समझें. इससे उसे सही सिबंल में अंकित कर पायेंगे. सही सिंबल नहीं देने पर आपके कंपाउंड का अर्थ छोटी सी गलती से बदल जायेगा. इसमें पूरे के पूरे अंक कट जायेंगे. जैसे यदि आप सोडियम हाड्रोक्साइड का फाॅर्मूला लिखते हैं, तो एन कैपिटल और ए स्मॉल में अंकित करेंगें. वहीं, हाइड्रोक्साइड में ओ कैपिटल और एच भी कैपिटल में साफ-साफ लिखेेंगे तभी पूरे अंक मिलेंगे. यह कहना है केमेस्ट्री एक्सपर्ट कॉलेज ऑफ कॉमर्स के डॉ अरविंद कुमार नाग और एएन कॉलेज के सुभाष प्रसाद सिंह का. वे गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित टेली काउंसेलिंग में बोर्ड परिक्षार्थियों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे. सवाल -जवाब 1़ केमिस्ट्री की तैयारी कैसे करें? आशीष, नालंदाकेमिस्ट्री की तैयारी सिलेबस के आधार पर करें. तीन भाग में बंटे केमिस्ट्री को यूनिट वाइज सारे चैप्टर को पढ़ लें. इसके लिए एनसीइआरटी की किताब में प्रत्येक चैप्टर के अंत दिये गये सवालों को हल करें. उसके बाद उसकी जांच स्वयं करें. ऐसा करने से स्वयं आप पढ़े गये चैप्टरों का आकलन कर पायेंगे कि आपको परेशानी किन प्वांइट पर है. फिर आप उसका दोबारा रिविजन कर पायेंगे. ऐसा करने से आपकी अच्छी तैयारी हो जायेगी. 2़ अार्गेनिक केमिस्ट्री की तैयारी कैसे करें ? विवेक, मुजफ्फरपुर.इसके लिए सबसे पहले आप अाॅर्गेनिक कंपाउंड का नामकरण करना जानें, क्योंकि ये यूनिट प्रत्येक चैप्टर से कनेक्ट है. एक-एक कर पूरे कंपाउंड को पढ़ना होगा. तभी आप समझ पायेंगे. जैसे यदि आप फंग्शनल ग्रुप कंटेनिंग ऑक्सीजन पढ़ते हैं, तो उसके एल्कोहल, इथर , एल्डीहाइड , कीटॉन्स व कार्बोलिक एसिड को सिरिज वाइज पढ़ेंगे, तभी काॅन्सेप्ट क्लियर कर पायेंगे. इसे समझते हुए पढ़ाई करें. 3़ कितने नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे? गंगावार, मधुबनीकेमिस्ट्री में कुल 70 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 28 अंक के 25 सवाल आॅब्जेक्टिव से पूछे जायेंगे. वहीं, 42 अंक के सबजेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 11 सवाल दो -दो अंक के और चार सवाल पांच-पांच अंक के पूछे जायेंगे.4़ क्या सबजेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों में पास करना होगा? दीपक, बेगूसराय.नहीं दोनों पेपर मिला कर कुल 70 अंक के पेपर हैं. दोनों के मार्क्स जोड़े जायेंगे. दोनों मिला कर कम से कम 22 अंक लाना होगा.5़ महत्वपूर्ण चैप्टर कौन-कौन से हैं? सचिन , नालंंदाकेमिस्ट्री के सारे यूनिट और चैप्टर महत्वपूर्ण है. इसके लिए अच्छा होगा कि सारे चैप्टरों को पूरी तरह से पढ़ जायें. हां यदि कोई चैप्टर जिसे बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं आ रहा हो, तो उसके लिए किसी एक्सपर्ट शिक्षक की मदद लें. 6़ कम समय में तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ाई करें? मोहम्मद गालिब, सुपौलकम से कम तीन से चार घंटे जरूर से पढ़े. पर जो भी पढ़ें उसे समझते हुए पढ़े किताब में मोटे शब्दों मेंं अंकित लाइनों को समझें. इससे आपक बेसिक यानि जिस चैप्टर के बारे पढ़ रहे हैं. उसे सही तरीके से परिभाषित कर पायेंगे. साथ ही पढ़ाई के बाद चैप्टर के अंत में दिये सवालों को भी प्रतिदिन बनायें.7़ पी -ब्लॉक से कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? पारिताेष, खगड़ियाइन अार्गेनिक का महत्वपूर्ण चैप्टर है. इसमें से पी-ब्लॉक को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें. इससे पांच से छह अंक के सवाल जरूर पूछे जायेंगे. 8़ क्या इस बार भी पैर्टन में कोई बदलाव किया गया है? दिवाकर, रोहतासइस बार पैटर्न में किसी तरह को कोई बदलाव नहीं किया गया है. 28 अंक के आॅब्जेक्टिव परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. वहीं, 42 अंक की परीक्षा सबजेक्टिव होगी. इसमें लघु व दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे. 9़ किस यूनिट से न्यूमेरिक्ल्स पूछे जायेंगे? राजू, समस्तीपुरन्यमेरिक्लस फिजिकल केमिस्ट्री से पूछे जायेंगे. यूनिट फर्स्ट के फिजिकल केमिस्ट्री सारे चैप्टरों को पढ़ लें. चार से छह नंबर के न्यूमेरिकल्स पूछे जा सकते हैं.जानें यूनिइ वाइज चैप्टरपहला यूनिट : फिजिकल केमिस्ट्रीसॉलिड स्टेट, सॉल्यूश्न, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, सरफेस केमिस्ट्री व केमिकल काइनेटिकदूसरे यनिट : इन आर्गेनिक केमिस्ट्री पी-ब्लॉक एलीमेंट, डी -ब्लॉक एलीमेंट व कोर्डीनेशन केमिस्ट्रीतीसरा यूनिट: आर्गेनिक फंग्शनल ग्रुप कंटेनिंग आॅक्सीजन : एल्कोहल,इथर, एल्डीहाइड, कीटॉन्स, कार्बोजेलिक एसिड, एसिड डेरीबेटिब्स व फंग्शनल ग्रुप कंटेनिंग, नाइट्रोजन एमाइड, एमिन्स, साइनाइडस व अप्लाइ केमिस्ट्री
BREAKING NEWS
केमस्ट्रिी में सिंबल और उसके टर्म को समझ कर करें पढ़ाई
केमिस्ट्री में सिंबल और उसके टर्म को समझ कर करें पढ़ाई संवाददाता, पटनाकेमिस्ट्री की पढ़ाई जब भी करें, उसके टर्म और उसके सिंबल को समझते हुए करें. क्योंकि केमिस्ट्री में जब किसी कंपाउंड का सूत्र लिखते हैं, तो उसके अर्थ को भी समझें. इससे उसे सही सिबंल में अंकित कर पायेंगे. सही सिंबल नहीं देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement