थावे : बाइक और पिकअप की टक्कर में घायल तीन युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थावे लाया गया. अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में घायल तड़पते रहे. उनका प्राथमिक उपचार तक करनेवाला कोई नहीं था. बाद में एएनएम ने बैंडेज पट्टी की. अस्पताल में इलाज नहीं होने से उनकी हालत और बिगड़ गयी.
हालांकि बाद में आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि बुधवार की सुबह 11.30 बजे बाइक से सीवान जिले के लकड़ी दरगाह गुलयस टोला के रहनेवाले बुलेट कुमार, दीनदयाल पड़ित, बरौली के चैनपुर के राम भोला साह अनियंत्रित होकर थावे धर्मशाला के पास पिकअप वैन से टकरा गये.
आसपास के लोगों ने उन्हेें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन सिंह के बारे में छुट्टी में होने की बात कही गयी. ड्यूटी में तैनात डॉ आशीष कुमार भी अस्पताल में नहीं थे.
अस्पताल वीरान था. इलाज के अभाव में घंटों तड़पने के बाद किसी तरह एएनएम ने बैंडेज पट्टी की. बाद में उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विंदेश्वरी शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी.