बगैर डॉक्टर के ही चल रहा रेफरल अस्पताल .. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लगातार गायब रहने के कारण भगवान भरोसे है अस्पतालफोटो न. 13 – ओल्डभोरे. भोरे रेफरल अस्पताल इन दिनों बीमार है. बगैर डॉक्टर के ही यह अस्पताल चल रहा है. बिना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के यह अस्पताल काम कर रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अस्पताल डॉक्टरों के भरोसे है या फिर भगवान के भरोसे. यह जानने के लिए हमारी टीम रेफरल अस्पताल में पहुंची. प्रभारी के कक्ष में ताला लटका था. वहीं, डॉक्टरों के कक्ष की कुरसियां खाली पड़ी थीं. ओपीडी के डॉक्टर गायब थे. पूरे कैंपस में हमें ढूंढ़ने से भी कोई डॉक्टर नहीं मिला. अंदर जाने पर प्रसव कक्ष में बंध्याकरण करायी महिलाएं बेड पर पड़ी थीं. ड्रेसिंग रूम में ताला लटका मिला. इसके बाद टीम जांच घर के पास पहुंची, जहां लैब टेक्निशियन अपना काम में लगे थे. पास के ही कमरे में एएनएम मौजूद थी. जब उनसे पूछा गया कि ड्यूटी पर लगे डॉक्टर कहां है, तो उन्होंने बताया कि यहां डॉ पांडेय मौजूद हैं. जब उनसे पूछा गया कि डॉ पांडेय कि ड्यूटी भोरे रेफरल अस्पताल में नहीं है, तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर लगे डॉक्टर उन्हीं के जिम्में अस्पताल छोड़ कर गये हैं, लेकिन हमें डॉक्टर पांडेय भी अस्पताल परिसर में कहीं नहीं मिले. मरीजों के वार्ड में विद्युत आपूर्ति अस्पताल परिसर में लगे जेनेरेटर से निर्बाध रूप से की जा रही थी. इस संबंध में जब अस्पताल के प्रभारी डाॅ मिलिंद मोहन से बात करने की कोशिश की गयी, तो उनका मोबाइल बंद मिला.
BREAKING NEWS
बगैर डॉक्टर के ही चल रहा रेफरल अस्पताल
बगैर डॉक्टर के ही चल रहा रेफरल अस्पताल .. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लगातार गायब रहने के कारण भगवान भरोसे है अस्पतालफोटो न. 13 – ओल्डभोरे. भोरे रेफरल अस्पताल इन दिनों बीमार है. बगैर डॉक्टर के ही यह अस्पताल चल रहा है. बिना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के यह अस्पताल काम कर रहा है. इससे आप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement