हम सबने यह ठाना है, एड्स मुक्त देश बनाना है विश्व एचआइवी दिवस पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल किया जागरूक गोपालगंज. हम सबने यह ठाना है, देश को एचआइवी मुक्त बनाना है. मंगलवार को विश्व एचआइवी दिवस के मौके पर शहर में प्रभातफेरी निकाल छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. एचआइवी जागरूकता रैली को एकोभिक संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विभिन्न स्कूलों के शामिल छात्र-छात्राओं ने शहर के मौनिया चौक, जादोपुर पथ, थाना रोड़, हजियापुर आदि चौक – चौराहों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को एचआइवी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. एचआइवी से कैसे बचा जा सके. एचआइवी होने पर इलाज की सुविधा नि:शुल्क कहां और कैसे मिलेगा, इसकी लोगों के बीच जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. मौके पर तरुण गिरि, प्रहलाद ओझा, विकास भारद्वाज आदि शामिल थे. लायंस क्लब ने हाइवे पर चलाया जागरूकता अभियान गोपालगंज. एचआइवी दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने नेशनल हाइवे पर गुजरने वाली वाहन के चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. सड़क पर गुजरने वाले वाहनों के चालक को एचआइवी के बारे में जानकारी दी. एचआइवी कैसे फैलता है, बचाव के उपाय क्या हैं. इसकी जानकारी वाहन चालकों के बीच दी गयी. लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शहर के बंजारी मोड़ पर सदस्य पहुंचे. बैनर – पोस्टर के साथ प्रभातफेरी निकाल कर हाइवे पर लोगों को जागरूक किया. जादोपुर चौक तक लायंस क्लब के सदस्य प्रभातफेरी निकाल चालकों को जागरूक किये. इस मौके पर चिकित्सक डॉ. आर तबस्सुम ने कहा कि एचआइवी साथ खाने से, सोने से, साथ घूमने से या हाथ मिलाने से नहीं फैलता है. बल्कि संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करने एवं अप्राकृतिक यौन संबंध तथा असुरक्षित यौन संबंधों से एचआइवी फैलता है. इस मौके पर डॉ. जीएम झा, कोषाण्यक्ष हर्षवर्द्धन केडिया, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद, संजय कुमार आदि शामिल थे.
हम सबने यह ठाना है, एड्स मुक्त देश बनाना है
हम सबने यह ठाना है, एड्स मुक्त देश बनाना है विश्व एचआइवी दिवस पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल किया जागरूक गोपालगंज. हम सबने यह ठाना है, देश को एचआइवी मुक्त बनाना है. मंगलवार को विश्व एचआइवी दिवस के मौके पर शहर में प्रभातफेरी निकाल छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement