21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फराज फातमी ने ली अंग्रेजी में तो भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने ली संस्कृत में शपथ

फराज फातमी ने ली अंग्रेजी में तो भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने ली संस्कृत में शपथसंवाददाता, पटनासोलहवी विधानसभा के लिए सदन में चुन कर आये विधायकों में अधिकतर ने हिंदी भाषा में सदन की सदस्यता ग्रहण की. दरभंगा जिले के केउटी विधानसभा से राजद के विधायक फराज फातमी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ पत्र पढा. […]

फराज फातमी ने ली अंग्रेजी में तो भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने ली संस्कृत में शपथसंवाददाता, पटनासोलहवी विधानसभा के लिए सदन में चुन कर आये विधायकों में अधिकतर ने हिंदी भाषा में सदन की सदस्यता ग्रहण की. दरभंगा जिले के केउटी विधानसभा से राजद के विधायक फराज फातमी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ पत्र पढा. दूसरी ओर बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने संस्कृत भाषा में शपथ लिया. शपथ ग्रहण के लिए आसन पर बैठे प्रोटेम स्पीकर की ओर से सूचना दी गयी कि सदस्य हिंदी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली, अंगरेजी भाषाओं में शपथ ले सकते हैं. सदन के अधिसंख्य सदस्यों ने हिंदी भाषा में शपथ ली. आधा दर्जन सदस्यों ने उर्दू भाषा में अपना शपथ पत्र पढा. उर्दू में शपथ लेने वालों में डॉ गफूर, फैयाज अहमद, नौशाद अमहद, मोजाहिद आलम, अब्दुल सुभान व नेयामतुल्लाह शामिल थे. इतने ही सदस्यों ने मैथिली भाषा में शपथ पत्र पढा. मैथिली में शपथ लेनेवाले सदस्यों में भावना झा, सीताराम यादव, समीर कुमार महासेठ, रामप्रीत पासवान, संजय सरावगी व अमरनाथ गामी शामिल थे. भोजनावकाश के पहले पांच मंत्रियों व 21 सदस्यों ने शपथ नहीं ले पाये. शपथ नहीं लेनेवाले मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी व पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत शामिल हैं. सदस्यों में शपथ नहीं लेने वालों में धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकी सिंह, विनय बिहारी, नारायण प्रसाद, दिनकर राम, अबु दोजाना, अबिदुर रहमान, मो जावेद, कृष्ण कुमार ऋषि, जीवेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, सत्यदेव राम, जितेंद्र कुमार राय, रामदेव राय, नरेंद्र सिंह उर्फ बागो सिंह, नरेंद्र कुमार नीरज, गिरिधारी यादव, अनंत कुमार सिंह, विनोद प्रसाद यादव और रवींद्र यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें