विष्णु शूगर मिल का पेराई सत्र शुरू चीनी मिल के प्रबंध निदेशक ने मशीनों की करायी पूजाकिसानों के साथ डोंगा में गन्ना डाल कर शुरू हुई पेराईकिसानों को रोस्टर के अनुरूप परची उपलब्ध कराने की तैयारीफोटो-8गोपालगंज. शहर के हरखुआ में स्थित विष्णु शूगर मिल का पेराई सत्र वैदिक मंत्रों के बीच सोमवार को शुरू हो गया. चीनी मिल के प्रबंध निदेशक विजय बजौरिया एवं महाप्रबंधक पीआरएस पाणीकर ने मशीनों की विधिवत पूजा कराने के साथ पेराई सत्र के लिए मशीन को चालू कराया. चीनी मिल के प्रबंधक ने सबसे पहले आये किसान के ट्रैक्टर की पूजा की. तौल कांटे पर नारियल फोड़ कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. उधर, किसानों के साथ डोंगा की पूजा कर गन्ना डाल कर इसका शुभारंभ किया गया. चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आयी हैं. किसानों को रबी की बोआई के पहले गन्ना अब चीनी मिल में पहुंच जायेगा. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणीकर ने बताया कि 60 लाख मीटरिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य चीनी मिल ने रखा है. किसानों को रोस्टर के अनुरूप गन्ने का चालान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी गयी है. उसी तरह रोस्टर के अनुरूप ही भुगतान की भी व्यवस्था की गयी है. किसानों के खाते में आॅनलाइन भुगतान होगा. इस मौके पर बंसत कुमार बजौरिया, विजय कुमार पाठक, केन मैनेजर डॉ वीके द्विवेदी, अभय नाथ ओझा, वीएस मिश्रा, जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, मजदूर नेता ताहिर हुसैन, अजय सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे.
वष्णिु शूगर मिल का पेराई सत्र शुरू
विष्णु शूगर मिल का पेराई सत्र शुरू चीनी मिल के प्रबंध निदेशक ने मशीनों की करायी पूजाकिसानों के साथ डोंगा में गन्ना डाल कर शुरू हुई पेराईकिसानों को रोस्टर के अनुरूप परची उपलब्ध कराने की तैयारीफोटो-8गोपालगंज. शहर के हरखुआ में स्थित विष्णु शूगर मिल का पेराई सत्र वैदिक मंत्रों के बीच सोमवार को शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement