गोपालगंज : मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार काे गोपालगंज के विजयीपुर के पकहा में छापेमारी की. हालांकि प्रेमी युगल भागने में सफल रहे. पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. ध्यान रहे कि 10 अक्तूबर, 2015 को मुंबई के अंधेरी में रहनेवाले यूपी के गाजीपुर जिले के श्याम बहादुर सिन्हा की बेटी रूही के साथ पकहां के राजू से प्यार हो गया था.
बाद में दोनों भाग कर गोपालगंज पहुंचे और थावे मंदिर में शादी कर ली. उधर, पुलिस में पीड़ित पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी. सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल लक्ष्मी तथा राज कुमार की टीम ने युवक के घर छापेमारी की जहां कोई नहीं मिला.