गजब! तबादले के बाद भी चेहलुम में लगायी गयी ड्यूटीजिला प्रशासन के संयुक्त आदेश में हुई चूकमहीनों पूर्व अधिकारियों का हो चुका है तबादला फोटो स्कैन कॉपीगोपालगंज. जिला प्रशासन का यह अजीबोगरीब आदेश है. यह आदेश चेहलुम की ड्यूटी में तैनात अफसरों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. महीनों पूर्व जिन साहब का तबादला दूसरे जिले में हो गया है, फिर भी इनकी तैनाती चेहलुम के मौके पर की गयी है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बैठक कर ड्यूटी में तैनात होनेवाले अधिकारियों का संयुक्त आदेश जारी किया. प्रशासन के संयुक्त आदेश में चेहलुम के मौके पर दूसरे जिले में तैनात अधिकारी की भी ड्यूटी लगायी गयी है. जिला उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित का ट्रांसफर महीनों पहले मुजफ्फरपुर में हो चुका है. लेकिन, इनसे आज भी जिला प्रशासन कागज पर ड्यूटी ली जा रही है. त्योहार के मौके पर विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी रामानंद प्रसाद को भी तैनात किया गया है, जबकि इनका तबादला दूसरे जिले में महीनों पहले हो चुका है. ऐसे कई अधिकारी हैं, जिनका तबादला होने के बाद भी जिला प्रशासन ने ड्यूटी लगायी है. इतना ही नहीं, चेहलुम के दौरान शाम को खैरियत प्रतिवेदन भी इन अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है. संवेदनशील इलाके में कागज पर तैनात ये अधिकारी कितने हद तक विधि – व्यवस्था की कमान संभाल सकते हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि वरीय अधिकारी इसे मानवीय भूल मान रहे हैं. वहीं, डीएम राहुल कुमार का कहना है कि पदनाम से तैनाती की जाती है. लिपिक लोगों के द्वारा गलत नाम दिया गया होगा, इसे ठीक करा लिया जायेगा. समाहरणालय में बना नियंत्रण कक्ष चेहलुम के मौके पर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में शिफ्ट वार अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जिले की संपूर्ण विधि- व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता ‘निगरानी जांच’ एचएम देव करेंगे. फायर ब्रिगेड की टीम को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर शांति समिति का गठन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. बंद रहेंगी शराब की दुकानें चेहलुम के मौके पर शराब की अंगरेजी और देसी दुकानें बंद रहेंगी. त्योहार के दिन शराब बिक्री के दौरान पकड़े जाने पर दुकानें सील कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है. सभी थानाध्यक्षों को गश्ती कर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन ने शराब बंदी को लेकर लाइसेंसी सभी दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर दिया है.
गजब! तबादले के बाद भी चेहलुम में लगायी गयी ड्यूटी
गजब! तबादले के बाद भी चेहलुम में लगायी गयी ड्यूटीजिला प्रशासन के संयुक्त आदेश में हुई चूकमहीनों पूर्व अधिकारियों का हो चुका है तबादला फोटो स्कैन कॉपीगोपालगंज. जिला प्रशासन का यह अजीबोगरीब आदेश है. यह आदेश चेहलुम की ड्यूटी में तैनात अफसरों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. महीनों पूर्व जिन साहब का तबादला दूसरे जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement