बाबा साहेब ने देश नहीं हिंदू धर्म छोड़ा था : शिवानंद संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने रविवार को कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी ने ठीक कहा कि सारा अपमान सहने के बावजूद बाबा साहेब आंबेडकर ने देश तो नहीं छोड़ा था. लेकिन, जिस धार्मिक मान्यता की वजह से वे अपमानित हो रहे थे उस हिंदू धर्म को तो उन्होंने ज़रूर छोड़ दिया था ! उन्होंने बयान जारी कर कहा, राजनाथ जी ने इस प्रकरण का ज़िक्र कल लोकसभा में दिये गये अपने भाषण में नहीं किया, क्योंकि इसमें उन्हें फंसने का ख़तरा था.शिवानंद ने कहा कि , दरअसल जिन वजहों से बाबा साहेब को हिंदू धर्म छोड़ना पड़ा था, वह आज भी क़ायम है. हिंदुत्व की उसी विचारधारा पर संघ परिवार और भाजपा आज भी क़ायम है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में भाषण दें कि भारत का संविधान ही हमारा धर्मग्रंथ है, लेकिन उनकी बात पर यकीन करना मुमिकन नहीं. क्योंकि, संघ के लिए गोलवलकर साहब का सिद्धांत और दर्शन आज भी भारतीय संविधान से बढ़कर है. उसी सिद्धांत और दर्शन में लगे लोग ही इस देश को हिन्दुओं का देश बताकर बाकियों को पाकिस्तान भेज रहे हैं. ग़ैर हिन्दुओं के खिलाफ ऩफरत की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हिंदुत्ववादी उनके विरूद्ध कभी अभियान नहीं चलाते हैं. उनका सारा विरोध और ऩफरत उन्हीं लोगों के खिलाफ है जिनको हमारा संविधान इस देश में बराबरी का अधिकार देता है. इसलिए जबतक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वैसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तबतक उनकी बातों का कोई मायने नहीं है.
BREAKING NEWS
बाबा साहेब ने देश नहीं हिंदू धर्म छोड़ा था : शिवानंद
बाबा साहेब ने देश नहीं हिंदू धर्म छोड़ा था : शिवानंद संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने रविवार को कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी ने ठीक कहा कि सारा अपमान सहने के बावजूद बाबा साहेब आंबेडकर ने देश तो नहीं छोड़ा था. लेकिन, जिस धार्मिक मान्यता की वजह से वे अपमानित हो रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement