बिहार में खेती पर बनी फिल्म देख रही है दुनियामिट्टी जांच और बकरी पालन पर बनी फिल्म यू ट्यूब पर लोकप्रिय बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की सफलता182 देशों में देखा गया है खेती का तरीका यूट्यूब पर फिल्म दिखाने से विश्वविद्यालय को हो रही है आमदनीसंवाददाता, पटनाबिहार में सफल खेती के लिए बनी फिल्म देश में ही नहीं दुनिया भर में देखी जा रही है. यू ट्यूब पर सबसे अधिक देखी बकरी पालन और पौल्ट्री पर बनी देख जा रही है. भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में तैयार फिल्म बिहार के किसानों के लिए तैयार किया जाता है. अब तक 17 फिल्म यूट्यूब पर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा डाला गया है. जिसमें पौल्ट्री, बकरी पालन, बिहार में स्ट्राबेरी की खेती, धान को प्रमुख कीटों से क्षति और बीमारियों से बचाव सहित अन्य फिल्मों के अलावा तोरी और मसूर की खेती पर बनी फिल्म है. खेती पर बिहार में बनी फिल्म की लोकप्रियता की वजह से अब राज्य के अंदर ही नहीं दूसरे राज्यों से भी फिल्म की सीडी का मांग हो रही है. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों ने यू ट्यूब पर फिलम देखी है. जिसमें भारत में 59635, सउदी अरब में 6274, यूएई में 3501 सहित दुनिया के अन्य देशों में इसे देखा गया है. कुल 659254 मिनट देखा गया. सबसे अधिक 31498 मिनट सिर्फ पौल्ट्री पर बनी फिल्म को लोगों ने देखा है. इन फिल्माें की अब तक दो हजार से अधिक सीडी भी बिक चुकी है. विश्वविद्यालय इसका दस एपीसोड ट्रायल के लिए दूरदर्शन भी प्रसारित किया है. विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डा आर के सोहाने ने बताया कि जल्द ही किसानों के अनुभव पर अधारित फिल्म जारी किया जायेगा. इसे भी यूट्यूब पर डाला जायेगा. विश्वविद्यालय में फिल्म निमार्ण के लिए सभ्ज्ञी सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब यू ट्यूब पर फिल्मों के दिखाने से राजस्व की प्राप्ति भी हो रही है. पिछले दिनों यू ट्यूब से विश्वविद्यालय को 156.20 डॉलर आमद भी हुई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय दूरदर्शन के साथ जल्द ही नियमित प्रसारण की तैयारी कर रही है.
बिहार में खेती पर बनी फल्मि देख रही है दुनिया
बिहार में खेती पर बनी फिल्म देख रही है दुनियामिट्टी जांच और बकरी पालन पर बनी फिल्म यू ट्यूब पर लोकप्रिय बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की सफलता182 देशों में देखा गया है खेती का तरीका यूट्यूब पर फिल्म दिखाने से विश्वविद्यालय को हो रही है आमदनीसंवाददाता, पटनाबिहार में सफल खेती के लिए बनी फिल्म देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement