18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेगेसी और लीमो बने विजेता

दिल्ली हाफ मैराथन: लेगेसी और लीमो बने विजेता नयी दिल्लीदिल्ली हाफ मैराथन में इथियोपिया के बिरहानु लेगेसी ने पुरुष वर्ग और केन्या की सिंथिया लीमो ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और पहली बार प्रतियोगिता के विजेता बने. लेगेसी ने अंतिम 200 मीटर की दूरी में दूसरे धावकों को पीछे छोड़ने के साथ […]

दिल्ली हाफ मैराथन: लेगेसी और लीमो बने विजेता नयी दिल्लीदिल्ली हाफ मैराथन में इथियोपिया के बिरहानु लेगेसी ने पुरुष वर्ग और केन्या की सिंथिया लीमो ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और पहली बार प्रतियोगिता के विजेता बने. लेगेसी ने अंतिम 200 मीटर की दूरी में दूसरे धावकों को पीछे छोड़ने के साथ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 25 सेकेंड बेहतर किया. उन्होंने दौड़ पूरी करने के लिए 59 मिनट 20 सेकेंड का समय लिया, जो पिछले साल बने रिकॉर्ड से 14 सेकेंड ज्यादा है. इथोपिया के ही मोजिनेट गेरेम्यो ने दूसरा, जबकि इरीट्रिया के विश्व रिकॉर्डधारक जेरसेने टाडिसी ने तीसरा स्थान हासिल किया. टाडिसी के आठ किलोमीटर की दूरी पर पहुंचने के साथ एक दूसरा धावक गलती से उनके जूते पर चढ़ गया, जिससे उनकी दौड़ बाधित हुई. महिला वर्ग में पहले दोनों स्थान केन्या की झोली में गये. लीमो के बाद हमवतन हेलाह किपरोप और इथोपिया की गेनेट याल्यू क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. लीमो और किपरोप के बीच क्षण भर का ही अंतर रहा. दोनों ने 1 घंटा 8 मिनट और 35 सेकेंड का बराबर समय लिया. भारतीय धावकों में नीतेंद्र सिंह रावत ने पुरुष, जबकि ललिता बाबर ने महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किये. रावत ने 1 घंटा चार मिनट 41 सेकेंड और ललिता ने 1 घंटा 10 मिनट 52 सेकेंड में दौड़ पूरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें