खिताब जीतने उतरेगी भारतीय अंडर-19 टीमएजेंसियां, कोलकाताराहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल रही भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उतरेगी, तो उसका पलड़ा भारी रहेगा. भारत के पूर्व कप्तान की कोचिंग में 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने डबल राउंड रॉबिन चरण में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. यह टूर्नामेंट 22 जनवरी से 14 फरवरी तक होनेवाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है. द्रविड़ ने चार मैचों में अंतिम एकादश में चतुराई से रोटेशन करके सभी को मौका दिया है. भारत ने चारों मैच जीते और दो में बोनस अंक भी हासिल किया. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एक और ट्राइ सीरीज खेलने श्रीलंका जायेगी, जहां तीसरी टीम इंगलैंड की होगी. आंध्रप्रदेश के रिकी भुई ने पहले दो मैचों में कप्तानी की, जबकि झारखंड के विराट सिंह अगले दो मैच में कप्तान रहे. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बावजूद उन्हें कोई दिक्कतें पेश नहीं आयी. द्रविड़ ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को रोटेट करने का अच्छा मौका है. इसमें से 16 या 17 लड़के पहली बार अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि बांग्लादेश लंबी तैयारी के साथ आया है. उम्मीद है कि हमारे ये लड़के भविष्य में भारत के लिए खेलेंगे और हमें देखना है कि उनके सफर में हम किस तरह मदद कर सकते हैं.’ दिल्ली के आक्रामक बल्लेबाज रिषभ पंत पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा, जिन्होंने तीन मैचों में 118, 51 और 87 रन बनाये हैं. मध्यक्रम में वाशिंगटन सुंदर, विराट और भुई होंगे. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 158 रनों पर आउट हो गयी थी, जिसमें पंत अंतिम एकादश में नहीं थे. इसके बाद हर मैच में टीम ने 200 से ऊपर रन बनाये हैं. गेंदबाजी में भारत के पास इंदौर के तेज गेंदबाज अवेश खान हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर चार विकेट लिये. भारत ने कम स्कोर बनाने के बावजूद वह मैच 82 रन से जीता था. बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अफगानिस्तान के खिलाफ 41 रन देकर चार विकेट लिये. लखनऊ के जीशान अंसारी ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया था. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दो बार हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि वे भारत को नहीं हरा सके. टीम की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथ में हैं, जिन्होंने अब तक आठ विकेट लिये हैं.
BREAKING NEWS
खिताब जीतने उतरेगी भारतीय अंडर-19 टीम
खिताब जीतने उतरेगी भारतीय अंडर-19 टीमएजेंसियां, कोलकाताराहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल रही भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उतरेगी, तो उसका पलड़ा भारी रहेगा. भारत के पूर्व कप्तान की कोचिंग में 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने डबल राउंड रॉबिन चरण में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement