29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से भयमुक्त होगा समाज

हथुआ : प्रदेश में एक अप्रैल से शराब पर रोक लगाने की घोषणा का बहन रक्षा दल के सदस्यों ने स्वागत किया है. सरस्वती मिडिल स्कूल बड़ा कोइरौली के परिसर में बहन रक्षा दल की बैठक में मुख्यमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया गया, जिसमें दल के सदस्य प्रो नीलम श्रीवास्तव ने कहा […]

हथुआ : प्रदेश में एक अप्रैल से शराब पर रोक लगाने की घोषणा का बहन रक्षा दल के सदस्यों ने स्वागत किया है. सरस्वती मिडिल स्कूल बड़ा कोइरौली के परिसर में बहन रक्षा दल की बैठक में मुख्यमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया गया, जिसमें दल के सदस्य प्रो नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि शराब बंदी की घोषणा बिहार के विकास में सीएम का सराहनीय कदम है.

इस शराब ने पूरे समाज को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से अपाहिज बना दिया है. इसका खामियाजा आधी आबादी को भुगतना पड़ता है. घरेलू हिंसा से बहनों को मुक्ति मिलने की संभावना है. वहीं, महिला सदस्य लीलावती देवी ने कहा कि नशाबंदी से भयमुक्त समाज का निर्माण होगा. इससे लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं बंद हो जायेंगी.

संगठन के अध्यक्ष बिंदा देवी ने शराब बंदी की घोषणा से घरेलू हिंसा में कमी तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ समाज का निर्माण होने की उम्मीद जतायी. संगठन के संयोजक डाॅ राकेश रंजन ने कहा कि शराबबंदी मुख्यमंत्री का क्रांतिकारी कदम है, क्योंकि महात्मा गांधी जी का कहना है कि शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है. हमारे मुख्यमंत्री ने दोनों को बचाने का काम किया है.

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार का वास होता है. ये कदम आधी आबादी के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी. मौके पर सोनी कुमारी, नगमा प्रवीण, किरन कुमारी भारती, रानी प्रवीण, गरिमा कुमारी, नाजो प्रवीण, कृंता कुमारी, आरकीन आरा, गायत्री कुमारी, नरगीस प्रवीण, पूर्णिमा राज, नीतू कुमारी, गुड़िया खातून, ऋचा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, बबीता देवी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें