गोपालगंज : निगरानी टीम द्वारा फर्जी नियोजित शिक्षकों से संबंधित जांच में तेजी आ गयी है. डीपीओ स्थापना ने इससे संबंधित एक पत्र संबंधित लिपिकों को दिया है. पत्र के आलोक में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी प्रमाणपत्र व अभिलेख जांच के लिए प्रखंडों से प्राप्त फोल्डर व कागजातों का मिलान करना था.
संबंधित लिपिकों को प्रखंडों से नियोजन इकाइ वार नियोजित शिक्षकों के नियोजन से संबंधित फोल्डर, सीडी व हार्डकॉपी प्राप्त कर उनका मिलान करते हुए तीन दिनों के अंदर डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था,
जो अबतक अप्राप्त है. डीपीओ स्थापना ने पुन: स्मारित करते हुए निर्देश दिया है कि संबंधित लिपिक तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा विलंब की सारी जवाबदेही उनकी होगी. चूंकि मामला निगरानी विभाग, बिहार, पटना से संबंधित है.