कुचायकोट : हाइवे पर पिछले 24 घंटे से महाजाम लगा हुआ है. इस महाजाम में एक दर्जन से अधिक पर्यटन की बसें फंसी हुई हैं. बलथरी स्थित सामेकित जांच चौकी से लेकर यूपी के बाॅर्डर तक इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर के दोनों लेन पर ट्रक चालकों ने कब्जा कर लिया. इसके कारण बाइक तक निकल पाना मुश्किल है.
कुशीनगर से केसरिया और गया आने-जाने वाले बौद्ध पर्यटकों के दर्जनों वाहन बथनाकुटी, भोपतापुर के पास फंसे हैं. महाजाम के कारण गोपालगंज से गोरखपुर चलनेवाली यात्री बसें भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि सहायक सड़क मार्गों पर भी छोटे वाहनों का परिचालन बढ़ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है.
परिवहन विभाग, सेल टैक्स, वन विभाग, उत्पाद विभाग, खनन विभाग की जांच चौकी बलथरी में है. एक-एक वाहन की जांच के बाद बिहार में इंट्री होनी है. डीएम राहुल कुमार की सख्ती के बाद वाहनों की सघन जांच से यहां जाम की स्थिति बनी हुई है. सर्वर भी काफी धीरे चल रहा है. बुधवार की सुबह से ही महाजाम लगा है. विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक परेशानी खाना और पानी को लेकर देखी गयी. उधर, परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जाम अनावश्यक रूप से लगा है. कुचायकोट थाने को कई बार सुचित किया गया. फिर भी जाम हटाने के प्रति कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.
वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. बलथरी गांव के सुनील कुमार शाही ने डीएम, एसपी को लिखित शिकायत दर्ज कर एसडीटीओ और गांव के कुछ अपराधी किस्म के विरुद्ध आरोप लगाया है कि जबरन ट्रकों से वसूली कर राजस्व को क्षति कर रहे थे. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई का आदेश दिया है.