गोपालगंज : गन्ना किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. सासामुसा चीनी मिल ने पेराई सत्र की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. चीनी मिल ने मंगलवार को ब्वायलर में आग भी डाल दी है. चीनी मिल दिसंबर के पहले सप्ताह में चालू हो जायेगी. पिछले जुलाई महीने में किसानों को भुगतान नहीं मिलने की स्थिति में यह चर्चा आम हो गयी थी, चीनी मिल कहीं अगले सत्र में बंद न हो जाये.
हालांकि आर्थिक घाटे से जूझ रही चीनी मिलों ने इस वर्ष की तैयारी काफी उत्साह के साथ की है. सासामुसा चीनी मिल से जुड़े किसानों की बकाया परचियों के भुगतान का सिलसिला निरंतर जारी है. वहीं दूसरी तरफ विष्णु शूगर मिल ने वर्ष 2015-16 के पेराई सत्र की तैयारी पूरी कर ली है.
चीनी मिल 30 नवंबर को विधिवत पूजा-पाठ के साथ अपना पेराई सत्र शुरू करेगी. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि समय पर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कर किसानों के पहले चरण के खूंटी गन्ने को लेने का प्रयास किया जायेगा, ताकि किसान खेत में रबी की बोआई कर सके.
वहीं दूसरी तरफ सिधविलया चीनी मिल में भी 30 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होगा, जिसकी तैयारी चीनी मिल प्रबंधन ने पूरी कर ली है. किसानों को समय पर चालान मिल सके, इस कार्य को भी अंतिम रूप दे दिया गया है.