गोपालगंज : जिले के वैसे विद्यालय जहां राशि होने के बावजूद भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ है, उनके प्रधानाध्यापकों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. जिला सर्व शिक्षा कार्यालय ने उन पर मुश्कें कस ली हैं. बताया गया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद प्रधानाध्यापक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं करा रहे हैं.
इसके कारण असैनिक कार्य मद में लंबित अग्रिम राशि का समायोजन नहीं हो पा रहा है. स्वीकृत गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु राशि प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है.
डीपीओ ने पूर्व में दिये कई बार निर्देश :
अधूरे भवन निर्माण पूरा करने को लेकर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा पूर्व में ही संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जा चुका है. इसको लेकर उन्होंने संबंधित सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं को भी निर्देश दिया है, ताकि भवन निर्माण कार्य समयानुसार पूरा हाे सके.
छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव : विद्यालय भवन का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण स्कूल प्रबंधन को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका प्रतिकूल प्रभाव छात्र व छात्राओं पर भी पड़ रहा है. वे विद्यालय भवन की कमी का खामियाजा भुगत रहे हैं. छोटे कमरे में अधिक छात्रों को एक साथ बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
लंबित भवन निर्माण के लिये प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह का मौका दिया गया है. भवन कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके अलावा अन्य लंबित अधूरे भवन निर्माण की जांच चल रही है.
सूर्य नारायण
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान, गोपालगंज