गोपालगंज : आखिर गरीब घर के बच्चे कहां गायब हो रहे हैं. 15 दिनों के भीतर दो बच्चों के गायब होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर सनसनी फैली है़ कहीं जिले में मानव तस्करों का गैंग तो सक्रिय तो नहीं हो उठा है.
हालांकि पुलिस की तरफ से सनहा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जा रही है. शहर के एनएच-28 जादोपुर चौक के समीप से रिक्शाचालक मनोज राम का पुत्र छह वर्षीय बजरंगी पांच नवंबर को लापता हो गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वलिया गांव के निवासी मुमताज का बेटा 13 वर्षीय इरफान गत शुक्रवार को अपने घर से अचानक लापता हो गया. परिजनों ने काफी तलाश की. जब कहीं पता नहीं चला, उन्होंने तो अंतत: थाने में आवेदन दिया.
पुलिस ने पहले सनहा दर्ज किया. शहर से बच्चों के गायब होने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी, लेकिन मासूम बच्चों की बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापता बच्चों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. कुछ भी ऐसा पाया जाता है, तो तत्काल कार्रवाई की जायेेगी.