गोपालगंज : जिले में गुरुवार को रबी अभियान 2015-16 का शुभारंभ कार्यशाला के साथ किया गया. चुनाव आचार संहिता के कारण अभियान के देरी से शुरू होने पर कृषि विभाग इसे धरातल में उतारने के लिए तेजी दिखा रहा है. कार्यशाला का उद्घाटन कृषि नोडल पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने किया.
कार्यशाला में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कृषि कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के अंतर्गत गेहूं, चना, मसूर, मटर की बोआई एवं बीज वितरण की विशेष जानकारी दी गयी. कृषि वैज्ञानिक सुनील कुमार मंडल ने खेत की जुताई, बीजों का उपचार, बोआई एवं उवर्रकों के उपयोग की जानकारी दी. प्रशिक्षण लेकर सभी अधिकारी प्रखंडों में आयोजित शिविर में किसानों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ रबी फसलों की बोआई की भी जानकारी दी जायेगी.
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार से प्रशिक्षण शिविर एवं शनिवार से उपादान वितरण का आयोजन किया गया है. इसके लिए कृषि विभाग ने प्रखंडवार तिथि का निर्धारण किया है. प्रशिक्षण के साथ-साथ निर्धारित तिथि को चयनित किसानों को बीज वितरित किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेदनारायण सिंह, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार, समन्वयक, तकनीकी सलाहकार एवं लेखापाल उपस्थित थे.