18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माप-तौल विभाग के निरीक्षक से डीएम ने किया जवाब तलब

गोपालगंज : माप-तौल विभाग के अब तक के निराशाजनक कार्यों को गंभीरता से लेते हुए डीएम राहुल कुमार ने विभाग के निरीक्षक से जवाब तलब किया है. जनवरी से अब तक किये गये विभाग के कार्यों की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. डीएम ने स्पष्ट किया है कि विभाग बैठ कर सरकार की राशि को […]

गोपालगंज : माप-तौल विभाग के अब तक के निराशाजनक कार्यों को गंभीरता से लेते हुए डीएम राहुल कुमार ने विभाग के निरीक्षक से जवाब तलब किया है. जनवरी से अब तक किये गये विभाग के कार्यों की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है.

डीएम ने स्पष्ट किया है कि विभाग बैठ कर सरकार की राशि को नुकसान कर रहा है. विभाग के अधिकारी कहीं भी न तो छापेमारी कर रहे हैं और न ही कार्रवाई हो रही है. आंतरिक संसाधन की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए माप-तौल विभाग के राजस्व वसूली में सबसे पिछड़े होने पर डीएम ने शुक्रवार को अपर समाहर्ता जगदीश नारायण सिंह को निर्देश दिये कि जनवरी से अब तक के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट दें.

डीएम ने बताया कि उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग ने लक्ष्य से अधिक राजस्व की वूसली की है. वैसे इनका भी परफाॅरमेंस साल के अनुपात बेहतर नहीं है.

डीएम ने राजस्व वसूली के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले माह से न सिर्फ राजस्व वसूली की समीक्षा होगी, बल्कि विभाग के कार्यों की भी समीक्षा होगी. हम मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के भरोसे में रहते हैं.
यह अच्छा नहीं है. अभी से ही राजस्व की प्राप्ति के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जाये. खास कर वन विभाग, खनन विभाग, नगर पंचायत, नगर पर्षद, अवर निबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने उन्हें और उत्साहजनक ढंग से काम करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें