गोपालगंज : घठ घाट पर सफाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कटेया थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के हरेंद्र तथा पड़ोसी कुणाल गुप्ता के बीच विवाद हो गया.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर एक दूसरे को घायल कर दिया. इतने में ही परिवार के लोग भी इसमें शामिल होकर हिंसक हो गये. तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गांव के लोगों ने बीच -बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. इसके बाद दोनों तरफ के घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.