संवाददाता , बैकुंठपुर (गोपालगंज)
विदेश में नौकरी कर वर्षो वाद घर आये युवक को घर से बुला कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को सारण मुख्य तटबंध के किनारे पीपल के नीचे फेंक दिया गया, जहां बुधवार की सुबह शव को देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी .घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को देखते ही चीत्कार में डूब गये. वहीं थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पुलिस ने मृतक की पत्नी दुलारी देवी की तहरीर पर आठ अभियुक्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के स्व. जगलाल महतो के पुत्र अवधेश महतो 35 वर्ष सऊदी से पांच साल के बाद घर आया था . सऊदी में रहने के दौरान अपना कमाई का रुपया प्रतिमाह फैजुलल्लाहपुर के निवासी दुलारचंद्र राय के पास भेजता था . दोनों में काफी हद तक दोस्ती थी .मंगलवार की रात 8.30 बजे दुलारचंद्र राय ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया . वह नहीं जा सका , तो साइकिल से आकर घर से बुला कर ले गया.घर ले जाने के बाद पूरी साजिश के तहत उसके गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी . शव को तटबंध के किनारे फेंक दिया गया . पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारों ने इसे आत्महत्या का रूप रेखा तैयार की थी .
थोड़ी देर तक पुलिस भी आत्महत्या में उलझी रही .बाद में जब मामला सामने आया तो हत्या का राज खुला . उधर दुलारचंद्र राय समेत कांड के अभियुक्त केदार राय ,अजय राय ,उदय राय ,दहाडी राय ,उपेंद्र राय , गेठुरा राय व संतोष साह सभी घर छोड़ कर फरार है. पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.