Advertisement
बेटे की तलाश में पथरायीं पन्ना की आंखें
संवाददाता. गोपालगंज बेटे की तलाश में मां पन्ना कुंवर की आंखें पथरा गयी है. घर की माली हालत ठीक करने के लिए अपने ही गांव के दबंग लोगों के झांसे में आकर मुंबई गया और आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. यहां तक की बूढ़ी महिला पन्ना को भी मारने की धमकी दी जा […]
संवाददाता. गोपालगंज
बेटे की तलाश में मां पन्ना कुंवर की आंखें पथरा गयी है. घर की माली हालत ठीक करने के लिए अपने ही गांव के दबंग लोगों के झांसे में आकर मुंबई गया और आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. यहां तक की बूढ़ी महिला पन्ना को भी मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में बैकुंठपुर थाने मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपनी जिम्मेवारी पूरी कर ली. इस कारण आज भी पन्ना को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव की पन्ना कुंवर (72) का एकलौता पुत्र काशीनाथ राम को उसी के गांव के कुछ लोगों ने मुंबई पांच हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर भेज दिया. मुंबई जाने के बाद आज तक काशीनाथ से परिजनों की बातचीत नहीं हुई है. जब भी ये लोग दबंगों से बेटा की जानकारी मांगते हैं, उन्हें भुला देने की बात कही जाती है. पीड़ित महिला काशीनाथ की 13 वर्षीया पुत्री चंपा कुमारी तथा चंदन कुमार (12) को लेकर दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं. आज इस गरीब बेसहारा मां का दर्द भी सुनने की फुरसत किसी के पास नहीं है. अब पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी पर न्याय की उम्मीद लगाये महिला उनके कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement