पराजय में भीतर घात ने कराया हार का सामना आरएसएस आरक्षण विरोधी बयान ने समीकरण को बदलाभीतर घात से आरंभ से ही जूझने लगे थे लोजपा प्रत्याशीचुनाव प्रबंधन में गड़बड़ी के कारण हारे काली पांडेयफोटो-2, वरुण कुमार मिश्र वरिष्ठ पत्रकार- सामनेसंवाददाता, कुचायकोटविधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि कुचायकोट की राजनीति अब बदल चुकी है. यहां पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय के 20 वर्षों से क्षेत्रीय राजनीति से अलग रहने के कारण आज उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में काली पांडेय के हार के पीछे भीतर घात भी कम नहीं हुआ. अपनों ने भी भीतर घाट किया. हांलाकि कुचायकोट की जनता ने काली पांडेय को वोट किया न कि लोजपा को लोजपा का संगठन कुचायकोट में नहीं है. कही भी लोजपा की कार्यकर्ता नहीं है. चुनाव भाजपा के कार्यकर्ता के भरोसा नहीं है. चुनावी प्रबंधन भी ठीक ढ़ंग से नहीं किया गया था. कार्यकर्ताओं के बीच आपस में समन्वय की कमी आरंभ से ही बनी रही. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के कैंप करने के बाद भी कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस नहीं बन सका. सामाजिक स्तर पर इस चुनाव में ध्रुवीकरण नहीं होना भी घातक साबित हुआ. अगर काली प्रसाद पांडेय सांसद के चुनाव हारने के बाद क्षेत्र में बने रहते तो इन तमाम विरोधी परिस्थितियों के बाद उन्हें हराना काफी मुश्किल था. इसके विपरीत विपक्षी का लोगों से संपर्क में रहना तथा कार्यकर्ताओं के बीच का समंजस उन्हें जीता सकता.
BREAKING NEWS
पराजय में भीतर घात ने कराया हार का सामना
पराजय में भीतर घात ने कराया हार का सामना आरएसएस आरक्षण विरोधी बयान ने समीकरण को बदलाभीतर घात से आरंभ से ही जूझने लगे थे लोजपा प्रत्याशीचुनाव प्रबंधन में गड़बड़ी के कारण हारे काली पांडेयफोटो-2, वरुण कुमार मिश्र वरिष्ठ पत्रकार- सामनेसंवाददाता, कुचायकोटविधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि कुचायकोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement