इधर भाजपा को केरल निकाय चुनाव के रिजल्ट ने दिया खुश होने का मौका तिरुवनंतपुरम : केरल के नगर निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ को रविवार को तगड़ा झटका लगा और माकपा नीत एलडीएफ ने आधे से ज्यादा निकायों में जीत हासिल की. वहीं, भाजपा ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए पैठ बनायी. इन चुनावों को राज्य में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा हैै. दो नवंबर और पांच नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजों के अनुसार एलडीएफ ने छह नगर निगमों में से चार पर नियंत्रण कर लिया है. इसके अलावा उसने 86 नगर पालिकाओं में से 45 तथा 941 ग्राम पंचायतों में से 545 में भी जीत दर्ज की है. यूडीएफ सिर्फ दो निगम, 40 नगरपालिका और 366 ग्राम पंचायत ही जीत सकी. इसके बाद वाम मोरचा और भाजपा ने सत्तारुढ़ मोरचा के अभियान की अगुआई करने वाले मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग की. भाजपा को अभी तक राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कोई कामयाबी नहीं मिली है. भाजपा ने एक नगरपालिका और 14 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की. लेकिन, कई स्थानों पर खासकर तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और पलक्कड में उसने अच्छा प्रदर्शन कर दोनों गंठबंधनों के लिए खतरे की घंटी बजा दी. केरल में पिछडे समुदाय एजहावा के संगठन श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के साथ सहयोग के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजनीतिक एजेंडा का फायदा मिलता प्रतीत हो रहा है.
BREAKING NEWS
इधर भाजपा को केरल निकाय चुनाव के रिजल्ट ने दिया खुश होने का मौका
इधर भाजपा को केरल निकाय चुनाव के रिजल्ट ने दिया खुश होने का मौका तिरुवनंतपुरम : केरल के नगर निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ को रविवार को तगड़ा झटका लगा और माकपा नीत एलडीएफ ने आधे से ज्यादा निकायों में जीत हासिल की. वहीं, भाजपा ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए पैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement