13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में खुलेंगे तीन बालिका छात्रावास

जिले में खुलेंगे तीन बालिका छात्रावास एक छात्रावास में 100 छात्राओं का होगा नामांकन गरीब घर के छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा बैकुंठपुर, कुचायकोट व पंचदेवरी प्रखंडों में छात्रावास खोलने की हरी झंडी फोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने जिले के तीन प्रखंडों में बालिका छात्रावास खोलने की हरी झंडी दी है. उच्चतर माध्यमिक […]

जिले में खुलेंगे तीन बालिका छात्रावास एक छात्रावास में 100 छात्राओं का होगा नामांकन गरीब घर के छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा बैकुंठपुर, कुचायकोट व पंचदेवरी प्रखंडों में छात्रावास खोलने की हरी झंडी फोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने जिले के तीन प्रखंडों में बालिका छात्रावास खोलने की हरी झंडी दी है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्रावास खोलने की प्रक्रिया विभाग ने तेज कर दी है. इससे पूर्व दो प्रखंडों में बालिका छात्रावास का संचालन इसी वर्ष किया जायेगा. इसकी जानकारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने दी. उन्होंने कहा कि पूर्व से बैकुंठपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सिरसा तथा सिधवलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय महम्मदपुर टेकनिवास में बालिका छात्रावास की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. नये बालिका बालिका छात्रावास सदर प्रखंड के नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुचायकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय सोनहुला तथा पंचदेवरी प्रखंड के उच्च विद्यालय जमुनहा बाजार में संचालित होंगे. नये संचालित होनेवाले बालिका छात्रावास के लिए नामांकन शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक छात्रावास के लिए 100 छात्राओं का नामांकन होगा.किनका होगा नामांकन पूरे प्रखंड से अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय तथा बीपीएल सूची वाले परिवारों की बालिकाओं का नामांकन होगा. विशेष परिस्थिति में सामान्य कोटि की नियमित छात्राएं जिनके परिवार में घटित घटना जैसे माता-पिता की मृत्यु, पिता के द्वारा माता का परित्याग कर दूसरी शादी कर लेना आदि हो, वैसी बालिकाएं जो कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययन करती हैं, आवेदन कर सकती हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से 8वीं पास छात्राओं को सर्व प्रथम रखा जायेगा. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय एससी तथा एसटी बालिकाओं को भी प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा किया जायेगा. वार्डेन के लिए लिया जा रहा आवेदन वार्डेन के लिए आवेदन संबंधित बीइओ द्वारा लिया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा किये गये प्रावधान के अनुरूप वार्डेन के रूप में निकट के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की इच्छुक शिक्षिकाओं का चयन डीपीओ मााध्यमिक शिक्षा द्वारा किया जायेगा. इन शिक्षिकाओं को वेतन के अतिरिक्त पांच हजार की राशि अलग से मानदेय के रूप में प्रतिमाह देय होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें