11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू हत्याकांड के बदले में मौनिया चौक पर हुई थी फायरिंग!

गोलू हत्याकांड के बदले में मौनिया चौक पर हुई थी फायरिंग! रंजन सिंह की हत्या की फुलप्रूफ तैयारी में थे हमलावरपीठ में गोली लगने से बच निकला रंजन सिंह व उसका भाईपीड़ित के बयान पर नगर थाने में तीसरे दिन दर्ज हुई प्राथमिकीप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंज.मौनिया चौक पर गोलीबारी की घटना में रंजन सिंह की हत्या […]

गोलू हत्याकांड के बदले में मौनिया चौक पर हुई थी फायरिंग! रंजन सिंह की हत्या की फुलप्रूफ तैयारी में थे हमलावरपीठ में गोली लगने से बच निकला रंजन सिंह व उसका भाईपीड़ित के बयान पर नगर थाने में तीसरे दिन दर्ज हुई प्राथमिकीप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंज.मौनिया चौक पर गोलीबारी की घटना में रंजन सिंह की हत्या की फुलप्रुफ तैयारी कर हमलावर घटना को अंजाम देने आये थे. महज संयोग था कि हमलावर नवसिखुआ थे और गोली सिर जगह पीठ में लगी. इस गोलीबारी में उसके साथ चल रहे चचेरा भाई ललित सिंह को भी गोली लगी. दोनों जब गिर पड़े तो लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई चक्र गोली चला कर हमलावर कचहरी के रास्ते भाग निकले थे. इस घटना के पीछे शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित कपड़ा कारोबारी गोलू हत्याकांड का बदला लेना बताया जा रहा है. पुलिस ने पीडि़त रंजन सिंह के बयान पर घटना के तीन बाद शुक्रवार को नगर थाने में कांड संख्या-445/15 दर्ज की है. जिसमें कपड़ा व्यवसायी मृत गोलू के भाई सूरज प्रसाद एवं अन्य भाई को नामजद अभियुक्त बनाया है. बता दे कि गत 15 अप्रैल 15 की रात 9 बजे श्याम सिनेमा रोड में कपड़ा की दुकानदार गोलू से सर्ट खरीदा गया था. पैसा मांगने पर उसे चाकू मार कर हत्या कर दी थी. उसे बचाने आये एक अन्य भाई सतीश को भी चाकू मार दिया गया था. वह जीवन और मौत से महीनों अस्पताल में जूझता रहा. इस कांड में उग्र लोगों ने एक हमलावर को पकड़ कर बेरहमी से पीटा और पुलिस को सौंप दिया था. बाद में रंजन सिंह जब उसे छुड़ाने पहुंचा तो उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस घटना की बदला लेने के उदेश्य से बुधवार की रात 8 बजे मौनिया चौक पर रंजन सिंह पर अंधा धुंध फायरिंग किया गया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कांड के नामजद आरोपियों की तलाश मंे छापेमारी तेज कर दी है. रंजन के जेल से निकलने का था इंतजार :गोलू हत्या कांड में जेल में बंद रंजन सिंह के जमानत पर रिहा होने का इंतजार गोलू के भाईयों को था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदले की आग में जल रहे उसके भाई ने अपराध की दुनिया में कदम सिर्फ रंजन सिंह और गोलू की हत्या से जुड़े लोगों को ठिकाने लगाने के लिए रखा है. जेल से निकलने के साथ ही रंजन सिंह पर निगाहबानी शुरू कर दी गयी थी. बुधवार को हमलावर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. संयोग था कि उसकी जान बच गयी.लखनऊ में डॉक्टरों ने निकाली गोली :घायल रंजन सिंह को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर करने के बाद शुक्रवार को डॉक्टर ललित सिंह की गोली को निकालने में सफल रहे है. जबकि रंजन सिंह के पीठ की हड्डी में गोली फंसने की बात कही जा रही है. स्थिति समाचार लिखे जाने तक बेहतर नहीं था. पुलिस लगातार परिजनों से संपर्क में है. उधर पुलिस के अधिकारी इस कांड के आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें