गोपालगंज : दिल्ली पुलिस की टीम गोपालगंज के विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनिया गांव में बीती रात छापेमारी कर एक युवक को उसके प्रेमिका के साथ गिफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस युवती को गोपालगंज न्यायालय में पेश किया. जहां से उसके मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया.
पुलिस युवती की मेडिकल के बाद कोर्ट के आदेश पर दिल्ली लेकर चली जायेगी. बताते चले की पिछले माह पांच अक्तूबर 2015 को दिल्ली के आदर्श पर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाले रामचंद्र यादव की पुत्री कामनी (काल्पनिक नाम) अपने घर से लापता हो गयी. इधर पिता खोज बीन शुरू किया तो पता चला की विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया ढ़ाला (तिवारी मटिहनिया) के रहने वाले युवक विकास कुमार उनकी पुत्री को लेकर लापता हो गया.
पीडि़त पिता दिल्ली आदर्श पर्वत थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दिल्ली पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जूट गयी. बीती शाम दिल्ली पुलिस के सब इंपेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में महिला कॉस्टेबल लक्ष्मी तथा राज कुमार के टीम विश्वम्भरपुर थानाध्यक्ष लक्षमी नारायण महतो के सहयोग से युवक के घर से युवती तथा उसका प्रेमी को गिफ्तार किया गया. हालांकि युवती की माने तो वह खगडि़या जिला के रहने वाली है.
अपने पिता एवं अन्य परिवार के साथ दिल्ली के आदर्श पर्वत में रहते है. जहां दो साल पूर्व उसके प्रेमी विकास पांडेय से उसकी मुलाकात हुई. तथा दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे. घर वालों से कई बार शादी करने की गुहार लगायी. लेकिन घर वाले उसे बंधक बना लिये.
मौका मिलते ही वह अपने प्रेमी विकास के साथ दिल्ली से भाग कर गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली है. तथा दोनों पति -पत्नी के रूप में पति के घर में रहने लगी है. युवती पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी की उसे अपने पति के साथ रहने की इजाजत दी जाये. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि युवती अभी नवालिग है तथा पढ़ने वाली छात्रा है. दिल्ली पुलिस युवक एवं युवती को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी में जुटी है.