21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

190 सीटों पर मिलेगी जीत: लालू

190 सीटों पर मिलेगी जीत: लालू1995 और 1977 की तरह था वेवसमाज के पिछड़े तबके को मुख्य धारा में लायेंगेसंवाददाता, पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा की 190 सीटों पर जीत हमें मिलेगी. उन्होंने कहा कि टीवी चैनल का जो भी आकलन हो, उस पर हमें कुछ नहीं कहना है, पर हमारा आकलन […]

190 सीटों पर मिलेगी जीत: लालू1995 और 1977 की तरह था वेवसमाज के पिछड़े तबके को मुख्य धारा में लायेंगेसंवाददाता, पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा की 190 सीटों पर जीत हमें मिलेगी. उन्होंने कहा कि टीवी चैनल का जो भी आकलन हो, उस पर हमें कुछ नहीं कहना है, पर हमारा आकलन है कि हमेंं 190 सीटें मिलेंगी. बिहार के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर है. लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं. वह गुरुवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पुछिए, कैसे मिलेगी हमें 190 सीटें? बिहार की जनता, खासकर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित-महादलित, माइनोरिटी और अपर कास्ट के गरीब लोगों की संख्या 90 प्रतिशत है. सिर्फ 10 या 20 प्रतिशत वोट उनके पास हैं. भाजपा को 10 या 20 सीटें भी मिलेंगी कि नहीं, यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हमें फेज एक में ही संतोषजनक बोहनी हो गयी थी. वे कहते थे कि मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान में उनका जोर है. हमने अंतिम दो दिनों में उनके किले को ढाह कर सूपड़ा साफ कर दिया. उनका वोटर भोथर हो गया. पांचवें चरण तो लालू का गढ़, सोशल जस्टिस का गढ़ है. यहां हमें एकतरफा वोट मिले हैं. 1995 और 1977 की तरह पिछड़ोें, दलितों और अल्पसंख्यकों और ऊंची जाति के गरीबों का वेव बताते हुए उन्होंने कहा कि आकलन करनेवाले कुछ लोगों से बात करते हैं, पर हम तो एक लाख लोगों से और नीतीश कुमार एक लाख लोगों से बात करते हैं, तो समझ जाइए कि हमारा आकलन कैसा होगा. नीतीश की सरकार बना कर कोलकाता जायेंगेउन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार की सरकार बना कर पहले अपना हेल्थ चेकअप करायेंगे और कोलकाता जायेंगे. वहां आनेवाले समय में चुनाव है. कोलकाता में किसका समर्थन करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वहां ममता बनर्जी बहादुर महिला है. मोहन भागवत का बयान ने बिहार को गरम कर दियाउन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह सोच रहे थे कि पिछड़ा वोट को तोड़ देंगे. उल्टा-पुल्टा मुद्दा बताया. मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा करने के बयान ने बिहार को गरम कर दिया. वे लोग गोमांस की बात कही, बिहार के लोगों को गाली दी. इसके कारण पूरा पिछड़ा एक पैर पर खड़ा हो गया. आरक्षण के मुद्दा पर रामविलास पासवान का भी वोट टूट गया. जब हम और नीतीश यानी दो पिछड़े नेता एक हो गये, तो कोई नहीं रह गया. उन्होंने कहा कि हम पोलिटिकल साइंस के ऑनर्स के छात्र रहे हैं. हम फॉरकास्ट करना जानते हैं. मोदी का सीना 56 इंच का नहीं होताउन्होंने कहा कि मोदी का सीना 56 इंच का नहीं है. 56 इंच का सीना तो यादव और पासवान का ही होता है. मिथिलांचल ब्राह्मणों की राजधानी है. इस बार यहां भी हमलोगों ने टिकट दिया. इसे भी फतह कर लिया. उन्होंने अपने चिरपिरचित अंदाज में हंसाते हुए कहा कि अरे, हमलोग रहेंगे तब न पंडित जी का पेट भरेगा. अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुरु-चेला बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का होलिका दहन हो गया है. उन्होंने फिर दुहराया है कि चुनाव परिणाम के साथ ही नरेंद्र मोदी पद से इस्तीफा देंगे. वे पीएम नहीं, संघ के प्रचारक हैं. डिप्टी सीएम बनाना उनका कामएक प्रश्न के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि मेरा काम पूरा हो गया. अब हम लोग सरकार बनायेंगे. हम लोग यह सब तय करेंगे कि कौन क्या बनेगा? एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि किस जाति के लोगों ने वोट दिया या नहीं, इसे जानने का वक्त नहीं है. यह आप सबको मालूम है. उनके प्रति हमारे मन में कोई अनादर नहीं है.वे देश को बचाने में अपना योगदान दें. आइसोलेट मत होइए. पत्रकार सम्मेलन में तनवीर हसन और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें